2019 UPSC IAS Mock-Test-3 (Current Affairs) HINDI
Question 1 – Not Attempted
समाचार पत्रों में आया कैनाइन डिस्टेंपर वायरस का प्रभाव निम्न में से किस/किन-किन पर पड़ा।
1- सरिस्का के पक्षी
2- गिर फारेस्ट के बब्बर शेर
3- कान्हा के बाघ
4- काजीरंगा के गैंडा
सही उत्तर पहचानें
- a) केवल 1, 4
- b) केवल 2, 3
- c) केवल 4
- d) केवल 2
Question 2 – Not Attempted
स्टेफाइलोकोक्स एपीडरमाइडिस क्या है?
- a) आद्रभुमि की वनस्पति
- b) सुपरबग
- c) लीवर संबंधी कैंसर
- d) अफ्रीकी वनों में ज्ञात नवीन वायरस
Question 3 – Not Attempted
निम्न में गलत संगति को पहचानें।
- a) J-20A-चीन
- b) S-400 -रूस
- c) F-35 -अमेरीका
- d) FW-190 -इंग्लैण्ड
Question 4 – Not Attempted
चक्रवाती तूफान तितली का प्रभाव भारत के किस/किन क्षेत्र/क्षेत्रों पर पड़ा।
1- दक्षिणी-पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्र
2- उत्तरी-पूर्वी तटवर्ती क्षेत्र
3- पूर्वी हिमालयी भाग
4- उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र
सही उत्तर पहचानें
- a) 1, 4
- b) 2, 3
- c) 2
- d) 1
Question 5 – Not Attempted
निम्न में कौन-कौन से स्थान चौथी औद्योगिक क्रांति के केन्द्र के रूप में जाने जाते हैं?
1- शिकागो
2- टोक्यो
3- बीजिंग
4- भारत
5- सैन फ्रांसिस्को
सही उत्तर पहचानें
- a) 2, 3 4, 5
- b) 1, 3, 4, 5
- c) 2, 3, 4
- d) 1, 2, 3, 4, 5
Question 6 – Not Attempted
मंगल ग्रह के संबंध में निम्न कथनों पर ध्यान दें।
1- आयरन आक्साइड के कारण यह ग्रह लाल दिखाई देता है।
2- निम्न दाब के कारण इस ग्रह पर जल की उपस्थिति पृथ्वी की तुलना में एक प्रतिशत से भी कम है।
3- पृथ्वी के समान इस ग्रह का भी केवल एक उपग्रह है।
सही कथ्यों का समूह
- a) 1, 3
- b) 2, 3
- c) 1, 2
- d) 1, 2, 3
Question 7 – Not Attempted
INS अरिहंत के संबंध में निम्न दो कथनों का अवलोकन करें।
1- यह त्रिआयामी परमाणु प्रतिरोधक क्षमता से युक्त पनडुब्बी है।
2- इसका निर्माण विशाखापटनम बन्दरगाह में हुआ है।
उत्तर
- a) 1 सही
- b) 2 सही
- c) दोनों सही
- d) दोनों गलत
Question 8 – Not Attempted
‘आपरेशन ग्रीनस’ का संबंध निम्न में से किस समूह की कीमतों में स्थरीकरण से है?
1- आलू
2- प्याज
3- अदरख
4- लहसून
5- टमाटर
उत्तर
- a) 1, 2, 4, 5
- b) 2, 3, 5
- c) 1, 2, 5
- d) 1 एवं 2
Question 9 – Not Attempted
जी-20 के शिखर सम्मेलनों के बारे में दिये गये इन तीन संबंधों को सुमेलित कीजिये।
1- सन् 2017 – ओसाका (जापान)
2- सन् 2018 – ब्यूनस आयर्स (अर्जेन्टिना)
3- सन् 2019 – हैम्बर्ग (जर्मनी)
उत्तर
- a) 3, 2, 1
- b) 1, 3, 2
- c) 2, 1, 3
- d) 1, 2, 3
Question 10 – Not Attempted
पोलैण्ड का शहर कटोविस (Katowice) समाचार पत्रों में क्यों चर्चा में आया था?
- a) पेरिस जलवायु सम्मेलन के प्रस्तावों के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने हेतु।
- b) पोलैण्ड से अलग होने के लिए आंदोलन करने हेतु।
- c) आईएसआईएस के द्वारा की गई जघन्य-हत्या के कारण।
- d) अब तक के संबसे तीव्र तूफान से प्रभावित होने के कारण।
Question 11 – Not Attempted
निम्न में से किस भारतीय उपग्रह को ‘‘दिव्य दृष्टि’’ कहा जा सकता है?
- a) GSAT – 29
- b) IRNNS – II
- c) हाइसिस (HySIS)
- d) माइक्रोसैट
Question 12 – Not Attempted
केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के संबंध में दिये गये कथनों का अवलोकन करें।
1- यह वित्त मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
2- यह कार्यालय राष्ट्र की वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर संबंधी आँकड़े प्रकाशित करता है।
3- लिंग (Gender)संबंधी आँकड़े उपलब्ध कराने का दायित्व इसके पास है।
सही कथन/कथनों का समूह
- a) 1, 2 सही
- b) केवल 2 सही
- c) 2, 3 सही
- d) 1, 2, 3 सही
Question 13 – Not Attempted
निम्न में कौन-कौन से देश काला सागर के तट को स्पर्श करते हैं?
1- उक्रेन
2- जार्जिया
3- हंगरी
4- रोमानिया
5- तुर्की
उत्तर
- a) 1, 4, 5
- b) 1, 2, 4, 5
- c) 2, 4, 5
- d) 1, 5
Question 14 – Not Attempted
अखबारों में चर्चित आगस्था-वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकाप्टर समझौता के संबंध में निम्न कथनों पर ध्यान दें।
1- इस हेलिकाप्टर का निर्माण फ्रांस में होता है।
2- भारत के साथ हुई इसकी खरीदी में दलाली लेने वाले व्यक्ति को ब्रिटेन ने भारत को सौंपा था।
उत्तर
- a) 1 सही
- b) 2 सही
- c) 1, 2 सही
- d) 1, 2 गलत
Question 15 – Not Attempted
भारतीय उपग्रह GSAT-11को फ्रेंच गुयाना से प्रक्षेपित करने का मुख्य कारण था –
- a) उस स्थान की स्थापित कक्षा से निकटता।
- b) फ्रेंच गुयाना के मौसम की अनुकूलता।
- c) उपग्रह के भार की अधिकता।
- d) प्रक्षेपण की असफलता का भय।
Question 16 – Not Attempted
यदि मुद्रास्फीति की दर लगातार बढ़ रही हो, तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को चाहिए कि वह रेपो दर में-
- a) कमी करे
- b) वृद्धि करे
- c) स्थिर रखे
- d) दोनों का परस्पर कोई संबंध नहीं है।
Question 17 – Not Attempted
भारत के निम्न तीन प्रमुख बंदरगाहों पर दिये गये कथनों का अवलोकन करें।
1- मुम्बई देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह है।
2- विशाखापटनम देश का सबसे गहरा एवं प्राकृतिक बन्दरगाह है।
3- चेन्नई देश का प्राचीनतम एवं कृत्रिम बन्दरगाह है।
उत्तर
- a) 1, 3 सही
- b) 1, 2 सही
- c) 2, 3 सही
- d) 1, 2, 3 सही
Question 18 – Not Attempted
निम्न में गलत कथन को पहचानें।
- a) टायफून समुद्र के गर्म क्षेत्रों में उठने वाला एक कम दबाव का तूफान है।
- b) हरिकेन उत्पन्न होने के बाद हमेशा अमेरिका की तरफ बढ़ता है।
- c) टॉरनेडो उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सुई की दिशा में घूमने वाली तीव्र गति वाली हवायें हैं।
- d) बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में साँप की कुंडली जैसा दिखने के कारण यहाँ आने वाले तूफान को साइक्लोन कहा जाता है।
Question 19 – Not Attempted
म्यांमार की नेता आंग सान सू की को दिये गये अपने सम्मान ‘‘अम्बेसडर ऑफ कान्शस अवार्ड’ को एमनेस्टी इन्टरनेशनल ने वापस ले लिया। इसका मूल कारण था-
- a) आंग सान सू की तानाशाही प्रवृत्ति
- b) आंग सान सू की साम्राज्यवादी नीति
- c) आंग सान सू द्वारा परमाणु अस्त्रों के निर्माण का समर्थन किया जाना।
- d) रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले में उनका अमानवीय व्यवहार।
Question 20 – Not Attempted
भारत ने किस देश के साथ मिलकर एफ्रो-एशियन ग्रोथ कारिडोर की योजना शुरू की है?
- a) जापान
- b) चीन
- c) रूस
- d) आस्ट्रेलिया
Question 21 – Not Attempted
निम्न तीन कथनों पर ध्यान दें।
1-करतारपुर पाकिस्तान में रावी नदी से तीन किलोमीटर दूर स्थित है।
2-गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक पाकिस्तान की सीमा से एक किलोमीटर पहले पंजाब के गरुदासपुर जिले में स्थित है।
3-गुरु नानक देव का जन्म करतारपुर में हुआ था।
सही समूह
- a) 1, 3
- b) 1, 2
- c) केवल 1
- d) केवल 2
Question 22 – Not Attempted
समाचार पत्रों में चर्चित सेंटिनेलिज़ आदिम जाति के लोगों का निवास स्थान कहाँ है?
- a) लक्षद्वीप समूह
- b) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
- c) मालदीव
- d) नागालैण्ड
Question 23 – Not Attempted
‘‘हर जिले में गवाही देने के लिए परिसर बने’’, यह आदेश किसका है?
- a) केन्द्र सरकार का
- b) राज्य सरकारों का
- c) केन्द्र एवं राज्य; दोनों का
- d) उच्चतम न्यायालय का
Question 24 – Not Attempted
निम्न में से कौन/कौन से राष्ट्र ओपेक (OPEC) से अलग होना चाहता/चाहते है/हैं?
1- सउदी अरब
2- कतर
3- इराक
4- ईरान
5- अंगोला
सही उत्तर पहचानें
- a) 1, 3
- b) 2, 4, 5
- c) 3, 5
- d) 2
Question 25 – Not Attempted
एम एस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में गठित कृषक आयोग की सिफारिश थी कि-
- a) फसलों के लिए खरीदी मूल्य समेकित उत्पादन लागत (सी 2 कॉस्ट) से पचास प्रतिशत अधिक रखी जानी चाहिए।
- b) खरीदी मूल्य पेड-आउट लागत पर आधारित होनी चाहिए।
- c) न्यूनतम खरीदी मूल्य बाजार मूल्य से डेढ़ गुना होनी चाहिए।
- d) खरीदी मूल्य पिछले पाँच वर्षों के मूल्यों के औसत से 25 प्रतिशत अधिक होना चाहिए।
Question 26 – Not Attempted
नदियों के पानी में आक्सीजन की मात्रा लगातार कम होते जाने का कारण है-
- a) सहायक नदियों से जल की आपूर्ति में कमी।
- b) नदियों के प्रवाह-मार्ग में वनस्पतियों का अभाव।
- c) नदियों में प्रवाहित मल-मूत्र, शव तथा फूल-पत्तियों को नष्ट करने में लगने वाली आक्सीजन की मात्रा।
- d) ग्लोबल वार्मिंग।
Question 27 – Not Attempted
निम्न कथनों पर ध्यान दें।
1- सन् 2018 में नासा का इनसाइट लैंडर यान मंगल ग्रह पर उतरने में सफल रहा।
2-इससे पूर्व 2012 में क्यूरोसिटी रोवर यान भी मंगल ग्रह पर पहुँच चुका था।
सही उत्तर पहचानें
- a) 1 सही
- b) 2 सही
- c) 1, 2 सही
- d) 1, 2 गलत
Question 28 – Not Attempted
निम्न में से किस अर्थशास्त्री ने ‘तकनीक के चयन’ की समस्या पर गम्भीरतापूर्वक प्रकाश डाला था?
- a) रघुराम राजन
- b) अमर्त्य सेन
- c) जगदीश भगवती
- d) टी एन श्रीनिवासन
Question 29 – Not Attempted
प्रयागराज-हल्दिया जलमार्ग (नेशनल वाटर वे-1) देश के किन-किन राज्यों को जोड़ेगा?
1- उत्तरप्रदेश
2- उड़ीसा
3- बिहार
4- झारखंड
5- आन्ध्रप्रदेश
6- पश्चिम बंगाल
सही उत्तर पहचानें
- a) 1, 3, 4, 6
- b) 1, 2, 5, 6
- c) 1, 2, 3, 6
- d) 1, 3, 5, 6
Question 30 – Not Attempted
भारत ने किस देश से वायु रक्षा प्रणाली एस-400 खरीदने का समझौता किया है।
- a) फ्रांस
- b) अमेरिका
- c) इस्राइल
- d) रूस
Question 31 – Not Attempted
पूर्वी साइबेरिया में किये गये VOSTOK-18 सैन्याभ्यास में कौन-कौन से राष्ट्र शामिल थे?
1- रूस
2- जापान
3- चीन
4- मंगोलिया
5- उत्तरी कोरिया
सही उत्तर पहचानें
- a) 1, 3, 5
- b) 1, 2, 4
- c) 1, 3, 4
- d) 1, 3, 4, 5
Question 32 – Not Attempted
किन दो राष्ट्रों के बीच बढ़ते अत्यंत तनाव के कारण अजोव (Azov) सागर चर्चा में आया था?
- a) अमेरिका-उत्तर कोरिया
- b) उक्रेन-रूस
- c) फिलीस्तीन – इस्राइल
- d) सीरिया – इराक
Question 33 – Not Attempted
किस राज्य में देश का 25वां उच्च न्यायालय स्थित है?
- a) आन्ध्रप्रदेश (अमरावती)
- b) तेलंगाना (हैदराबाद)
- c) अंडमान-निकोबार (पोर्ट-ब्लेयर)
- d) पंजाब (चंडीगड़)
Question 34 – Not Attempted
रमाकांत अचरेकर के साथ निम्न में से किन-किन तथ्यों का साम्य स्थापित किया जा सकता है?
1- हॉकी
2- क्रिकेट
3- सचिन तेंदुलकर
4- ध्यानचंद
सही उत्तर पहचानें-
- a) 1, 4
- b) 2, 3
- c) 1, 2, 3
- d) 1, 3, 4
Question 35 – Not Attempted
निम्न में से किसका नाम समानांतर सिनेमा के निर्देशक के रूप में नहीं जोड़ा जाता?
- a) श्याम बेनेगल
- b) ऋषिकेश मुखर्जी
- c) मृणाल सेन
- d) गोविन्द निहलानी
Question 36 – Not Attempted
बोगीबील सेतु के संबंध में निम्न कथनों का अवलोकन करें।
1- यह ब्रह्मपुत्र नदी पर निर्मित देश का सबसे लम्बा रेल-रोड सेतु है।
2- यह असम एवं नागालैण्ड को परस्पर जोड़ता है।
3- यह सेतु डबल डेकर है।
उत्तर
- a) 2, 3
- b) 1
- c) 1, 3
- d) 1, 2, 3
Question 37 – Not Attempted
देश के GDP की वृद्धि दर को तेज करने के लिए निम्न में से कौन/कौन-कौन से उपाय करना होगा/होंगे?
1- मांग में वृद्धि
2- आयात में कमी
3- महंगाई पर नियंत्रण
4- आपूर्ति में स्थिरता
सही उत्तर पहचानें
- a) 2, 3
- b) 1, 4
- c) 2, 4
- d) केवल 1
Question 38 – Not Attempted
निम्न में से किस प्राकृतिक आपदा का जन्म भूकम्प से जुड़ा होता है?
- a) पश्चिमी पवनों की गति की तीव्रता
- b) सुनामी
- c) अति ओलावृष्टि
- d) वनों में आग का लगना
Question 39 – Not Attempted
भारत के GSAT-7Aउपग्रह के लिए निम्न में से कौन-सी संज्ञा सर्वाधिक उपयुक्त होगी?
- a) कृषि उपग्रह
- b) सैन्य उपग्रह
- c) संचार उपग्रह
- d) मौसम उपग्रह
Question 40 – Not Attempted
जम्मू-कश्मीर के संबंध में निम्न कथनों को ध्यान से पढ़ें।
1- वहाँ अधिकतम एक वर्ष के लिए राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है।
2- राज्यपाल शासन की समाप्ति से पूर्व राज्य विधानसभा का चुनाव कराना अनिवार्य होता है।
3-राज्यपाल शासन लगाने का अधिकार राज्यपाल को है।
सही कथ्यों का समूह
- a) 1, 2
- b) 1, 2, 3
- c) 2, 3
- d) कोई भी नहीं
Question 41 – Not Attempted
सेरोगेसी (विनियमन) बिल द्वारा व्यवस्था की गई है कि –
1-इसका लाभ केवल संतान को जन्म देने में अक्षम दम्पत्ति ही ले सकेंगे।
2-यह केवल भारतीय नागरिकों के लिए संभव है, जिसमें अप्रवासी भारतीय भी शामिल हैं।
सत्य कथन कौन-कौन से है-
- a) केवल 1
- b) केवल 2
- c) 1, 2 दोनों
- d) न तो 1 न ही 2
Question 42 – Not Attempted
उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, 2018 के संबंध में कौन सा तथ्य सही नहीं है?
- a) अर्ध-न्यायिक निकायों के रूप में उपभोक्ता विवाद निवारण आयोगों का गठन किया जायेगा।
- b) राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील की जा सकेगी।
- c) उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण का गठन किया जायेगा।
- d) प्राधिकरण को भ्रामक विज्ञापनों के विरुद्ध नियम बनाने का अधिकार होगा।
Question 43 – Not Attempted
निम्न में से कौन शेष तीन से भिन्न है?
- a) तितली
- b) गज
- c) फेथाई
- d) क्राकाताओ
Question 44 – Not Attempted
संसद की प्रवर समिति के संबंध में निम्न कथनों का अवलोकन करें।
1-यह संसद की एक स्थायी समिति है।
2-इस समिति में अनिवार्यतः दोनों सदनों के सदस्य 1:2 के अनुपात में शामिल रहते हैं।
सही उत्तर पहचानें
- a) 1 सही
- b) 2 सही
- c) 1, 2 सही
- d) 1, 2 गलत
Question 45 – Not Attempted
निम्न में सही युग्मों के उत्तर वाले समूह का चयन करें।
1-नील – शहीद द्वीप
2-रॉस – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वीप
3-हैवलॉक – स्वराज्य द्वीप
सही समूह
- a) 1-3, 2-1, 3-2
- b) 1-1, 2-2, 3-3
- c) 1-2, 2-1, 3-3
- d) 2-1, 3-3, 1-2
Question 46 – Not Attempted
सुभाष चन्द्र बोस ने वर्तमान भारत के किस स्थान पर 30 दिसम्बर 1943 को इंडियन नेशनल आर्मी का झंडा फहराया था?
- a) अण्डमान निकोबार द्वीप
- b) लक्षद्वीप समूह
- c) नागालैण्ड
- d) मणिपुर
Question 47 – Not Attempted
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के संबंध में निम्न कथनों पर ध्यान दें।
1-सन् 1963 में गृह मंत्रालय ने एक प्रस्ताव के माध्यम से स्पेशल पुलिस एस्टैब्लिशमेंट का नाम बदलकर सीबीआई कर दिया था।
2-यह भारत में इंटरपोल की एजेंसी के रूप में भी काम करता है।
3-सीबीआई की शक्तियां संविधान द्वारा सुरक्षित हैं।
उत्तर
- a) 1, 2 सही
- b) 2, 3 सही
- c) 1, 3 सही
- d) 1, 2, 3 सही
Question 48 – Not Attempted
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की धारा-7 के संबंध में कौन-सा तथ्य सही है-
- a) यह धारा रिजर्व बैंक को सरकार के आदेशों को नकारने का अधिकार देती है।
- b) यह धारा सरकार को रिजर्व बैंक को निर्देश देने का अधिकार देती है।
- c) यहधारा दोनों के बीच की तटस्थ-रेखा का निर्धारण करती है।
- d) यह धारा रिजर्व बैंक की स्वायत्तता को सुनिश्चित करती है।
Question 49 – Not Attempted
‘येलो वेस्ट्स आंदोलन’ (Yellow Vests Movement) के संबंध में निम्न दो कथनों का अवलोकन करें।
1- यह आंदोलन फ्रांस में हुआ है।
2- यह पर्यावरण प्रदूषण के विरूद्ध अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन है।
उत्तर
- a) सही
- b) 2 सही
- c) 1, 2 सही
- d) 1, 2 गलत
Question 50 – Not Attempted
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है?
- a) प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री एवं विपक्ष के नेता से गठित एक समिति।
- b) वित्त मंत्रालय
- c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
- d) मंत्रीमंडल की नियुक्ति समिति।