UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2012(31-40 Questions)
Q 31.निम्नलिखित पर विचार कीजिए
1.मृदा के स्वरुप तथा उपज के गुणों के आधार पर भूमि राजस्व का मूल्यांकन ।
2.युद्ध में चलती फिरती तोंपों का उपयोग ।
3.तंम्बाकू और लाल मिर्च की खेती
उपरोक्त में से कौन-सी/से अंग्रेजी की भारत को देन थी/थीं?
(a)केवल 1
(b)1 और 2
(c)2 और 3
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (d)
Q 32.प्राचीन भारत में देश की अर्थव्यवस्था में अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ‘श्रेणी’ संगठन के संदर्भ में से कौन- सी/से अंग्रेजी कथन सही है/हैं?
1.प्रत्येक श्रेणी राज्य की एक केंद्रीय प्राधिकरण के साथ पंजीकृत होती थी और प्रशासनिक स्तर पर राजा उनका प्रमुख होता था।
2. ‘श्रेणी’ ही वेतन, काम करने के नियमो, मानकों और कीमतो को सुनिश्चित करती थी।
3.‘श्रेणी’ का अपने सदस्यों पर न्यायिक अधिकार होता था।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)केवल 3
(c)2 और 3
(d)1,2 और 3
उत्तर- (c)
Q 33.भारत के संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच किए गए शक्तियो का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है?
(a)मारले-मिंटो सुधार, 1909
(b)मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड, 1919
(c)भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d)भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
उत्तर- (c)
Q 34.कोयले के बृहत् सुरक्षित भंडार होते हुए भी भारत क्यों मिलियन टन कोयले का आयात करता है?
1.भारत की यह नीति है कि वह अपने कोयले के भंडार को भविष्य के लिए सुरक्षित रखे और वर्तमान उपयोग के लिए इसे अन्य देशों से आयात करे।
2.भारत के अधिकतर विद्युत संयंत्र कोयले पर आधारित हैं और उन्हें देश से पर्याप्त मात्रा में कोयले की आंतरिक आपूर्ति नहीं हो पाती।
3.इस्पात कंपनियों को बड़ी मात्रा में कोक कोयले की आवश्कता पड़ती है, जिसे आयात करना पड़ता है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 35.एक व्यक्ति काली अंधेरी रात में रेगिस्तान में अकेला खड़ा था। उसे अपने गाँव जाना था जो वहाँ से पूर्व में पाँच किमी की दूरी पर था। उसके पास दिशा-ज्ञान के लिए कोई यंत्र नहीं था, पर इसने ध्रुवतारे को पहचान लिया। अब उसको गाँव पहुँचने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा मार्ग अपनाना अधिकतम सुविधाजनक होगा?
(a)ध्रुवतारे की दिशा में चले
(b)ध्रुवतारे से विपरीत दिशा में चले
(c)ध्रुवतारे को अपनी बाई ओर रखकर चले
(d)ध्रुवतारे को अपनी दाहिनी ओर रखकर चले
उत्तर- (c)
Q 36.हाल में तत्त्वों के एक वर्ग, जिसे ‘दुर्लभ मृदा धातु’ कहते हैं, की कम आपूर्ति पर चिंता जताई गई क्यों?
1.चीन, जो इन तत्त्वों का सबसे बड़ा उत्पादक है, द्वारा इनके निर्यात पर कुद प्रतिबंध लगा दिया गया है।
2.चीन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और चिली को छोड़कर अन्य किसी भी देश में ये तत्व नहीं पाए जाते हैं।
3.दुलर्भ मृदा धातु विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्माण में आवश्यक है और इन तत्वों की माँग बढ़ती जा रही है।
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 37.निम्नलिखित आरक्षित क्षेत्राेें पर विचार कीजिए-
1.बाँदीपुर
2.भीतरकणिका
3.मानस
4.सुंदरवन
(a)1 और 2
(b)1, 3 और 4
(c)2, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 38.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1.दक्षिणी भारत में उत्तरी भारत की ओर मानसून की अवधि घटती हैं।
2.उत्तरी भारत के मैदानों में वार्षिक वृष्टि की मात्रा पूर्व से पश्चिम की ओर घटती है।
उपरोक्त में से कौन-से/कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2
(d)ना तो 1 और न ही 2
उत्तर- (c)
Q 39.निम्नलिखित में कौन-सी एक उष्णकटिबंधीय सवाना प्रदेश की जलवायु की मुख्य विशेषता है?
(a)वर्ष-भर वर्षा
(b)केवल शीतकाल में वर्षा
(c)अत्यंत अल्पकालिक शुष्क ऋतु
(d)निश्चित शुष्क तथा आर्द्र ऋतु
उत्तर- (d)
Q 40.भारत के निम्नलिखित में से किस वर्ग के आरक्षित क्षेत्राेें में स्थानीय लोगों को जीवभार एकत्रित करने और उसके उपयोग की अनुमति नहीं है?
(a)जैव मंडलीय आरक्षित क्षेत्राेें में
(b)राष्ट्रीय उद्यानों में
(c)रामसर सम्मेलन में घोषित आर्द्र भूमियों में
(d)वन्यजीव अभयारण्यों मे
उत्तर- (b)