UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2012(71-80 Questions)
Q 71.प्राचीनकालीन भारत में हुई वैज्ञानिक प्रगति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1.प्रथम शती ई. में विभिन्न प्रकार के विशिष्ट शल्य औजारों का उपयोग आम था।
2.तीसरी शती ई. के आरंभ में मानव शरीर के आंतरिक अंगों का प्रत्यारोपण शुरू हो चुका था।
3.पाँचवी शती ई. में कोण के ज्या का सिद्धांत ज्ञात था।
4.सातवीं शती ई. में चक्रीय चतुर्भुज का सिद्धांत ज्ञात था।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)3 और 4
(c)1, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 72.प्राचीन भारतीय इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान था/थे?
1.तप और भोग की अति का परिहार
2.वेद-प्रामाण्य के प्रति अनास्था
3.कर्मकांडों की फलवत्ता का निषेध
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 ओर 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 73.निम्नलिखित में से कौन-से मूलतः ‘समावेशी शासन’ के अंग कह जा सकते हैं?
1.गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को बैंकिंग करने की अनुमति प्रदान करना।
2.सभी जिलों में प्रभावी जिला योजना समितियाँ संगठित करना
3.जन-स्वास्थ्य पर सरकारी व्यय में बढ़ोत्तरी करना
4.‘दोपहर का भोजन’ योजना का सशक्तिकरण करना
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)3 और 4
(c)2, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 74.नागर, द्राविड़ और वेसर हैं
(a)भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह
(b)तीन मुख्य भाषा वर्ग, जिनमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है
(c)भारतीय मंदिर वस्तु की तीन मुख्य शैलियाँ
(d)भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने
उत्तर- (c)
Q 75.1939 ई. में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने सात प्रांतों में त्याग-पत्र दे दिया था, क्योंकि-
(a)कांग्रेस अन्य चार प्रांतों में मंत्रिमंडल नहीं बना पाई थी
(b)कांग्रेस में ‘वामपक्ष’ के उदय से मंत्रिमंडल का कार्य कर सकना असंभव हो गया था।
(c)अनेेक प्रांतों में बहुत अधिक सांप्रदायिक अशांति थी।
(d)उपरोक्त कथना (a), (b) और (c) में से कोई भी नहीं है।
उत्तर- (d)
Q 76.राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संदर्भ में, प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता ‘आशा’ (ASHA) के कार्य निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
1.ड्डियों को प्रसव-पूर्व देखभाल जाँच के लिए स्वास्थ्य सुविधा केंद्र साथ ले हो जाना
2.गर्भावस्था के प्रारंभिक संसूचन के लिए गर्भवस्था परीक्षण किट प्रयोग करना
3.पोषण एवं प्रतिरक्षण के विषय में सूचना देना
4.बच्चे का प्रसव कराना
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1, 2 और 3
(b)2 और 4
(c)1 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 77.1919 ई. के भारत शासन अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता/विशेषताएँ है/हैं?
1.प्रांतों की कार्यकारिणी सरकार में द्वैध-शासन की व्यवस्था
2.मुसलमानों के लिए पृथक् सांप्रदायिक निर्वाचन-मंडलों की व्यवस्था
3.केंद्र द्वारा प्रांतों को विधायिनी शक्ति का हस्तांरण
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 78.भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समय, राष्ट्रीय सामाजिक सम्मेलन (नेशनल सोशल कॉन्फ्रेंस) का गठन किया गया थ। इसके गठन के लिए उत्तरदायी कारण था?
(a)बंगाल क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक सुधार ग्रुप/संगठन किसी एक मंच पर एकत्रित होकर व्यापक हित में माँग-पत्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते थे
(b)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने कार्यक्रम में सामाजिक सुधारों को नहीं रखना चाहती थी। इसीलिए प्रस्तुत उद्देश्य के लिए उसने अलग से संगठन बनाने का सुझाव दिया
(c)बहरामजी मालाबारी और एम जी रानाडे ने यह निश्चत किया कि देश के समस्त सामाजिक सुधार ग्रुपों को एक संगठन के अंतर्गत लाया जाए
(d)उपरोक्त संदर्भ में विकल्प (a),(b) और (c) में दिए गए वक्तव्य में कोई भी सही नहीं है
उत्तर- (b)
Q 79.निम्नलिखित में से किन दलों की स्थापना डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने की थी?
1.पीजेण्न्ट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया
2.ऑल इंडिया सियूल्ड कास्ट्स फेडरेशन
3.इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 80.निम्नलिखित विशेषाधिकारों में से कौन-से भारत के संविधान द्वारा राज्य सभा को प्रदत्त किए जाते हैं?
(a)राज्य का वर्तमान राज्यक्षेत्र परिवर्तित करना और राज्य का नाम परिवर्तित करना
(b)संसद को, राज्य सूची में नियम बनाने और एक अथवा एकाधिक अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन करने हेतु सशक्त बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करना
(c)राष्ट्रपति की निर्वाचन-प्रक्रिया में संशोधन करना और राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात् उसकी पेंशन निर्धारित करना।
(d)चुनाव आयोग के क्रियाकलापों का निर्धारण करना और चुनाव आयुक्तों की संख्या निर्धारित करना
उत्तर- (b)