UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2013(1-10 Questions)
Q 1.भारत में बैंकों द्वारा प्राथमिक क्षेत्र ऋणदान से तात्पर्य किसको ऋण देने से है?
(a)कृषि
(b)लघु (माइक्रो) एवं छोटे उद्यम
(c)दुर्बल वर्ग
(d)उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)
Q 2.भारत में निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-सा एक, पानी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है
(a)अभियांत्रिकी
(b)कागज एवं लुगदी
(c)वस्त्रोद्योग
(d)ताप शक्ति
उत्तर- (d)
Q 3.जननांकिकीय लाभांश के पूर्ण लाभ को प्राप्त करने के लिए भारत को क्या करना चाहिए?
(a)कुशलता विकास का प्रोत्साहन
(b)और अधिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का प्रारम्भ
(c)शिशु मृत्यु दर में कमी
(d)उच्च शिक्षा का निजीकरण
उत्तर- (a)
Q 4.भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में, नृत्य एवं नाट्ड्ढ-कला की एक मुद्रा जिसे ‘त्रिभंग’ कहा जाता है, प्राचीन काल से आज तक भारतीय कलाकारों को अतिप्रिय रही है। निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन इस मुद्रा को सर्वोत्तम रूप से वर्णित करता है?
(a)एक पाँव मोड़ा जाता है और देह थोड़ी, किन्तु विपरीत दिशा में कटि एवं ग्रीवा पर वक्र की जाती है
(b)मुख अभिव्यंजनाएँ, हस्तमुद्राएँ एवं आसज्जा, कतिपय महाकाव्य अथवा ऐतिहासिक पात्रें को प्रतीकात्मक रूप में व्यक्त करने के लिए संयोजित की जाती है
(c)देह, मुख एवं हस्तों की गति का प्रयोग स्वयं को अभिव्यक्त करने अथवा एक कथा कहने के लिए किया जाता है
(d)मंद स्मिति, थोड़ी वक्र कटि एवं कतिपय हस्तमुद्राओं पर बल दिया जाता है, प्रेम एवं श्रंगार की अनुभूतियों को अभिव्यक्त करने के लिए
उत्तर- (a)
Q 5.एनी बेसेंट
1.होम रूल आंदोलन प्रारंभ करने के लिए उत्तरदायी थीं
2.थियोसॉफिकल सोसाइटी की संस्थापिका थीं
3.इंडियन नेशनल कांग्रेस की एक बार अध्यक्षा थीं
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन/कथनों को चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 6.इलबर्ट बिल विवाद किससे संबंधित था?
(a)भारतीयों द्वारा हथियार लेकर चलने पर कुछ प्रतिबंधों का लागू किया जाना
(b)भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार-पत्रें पत्रिकाओं पर प्रतिबंध लागू किया जाना
(c)यूरोप के लोगों के मामलों की सुनवाई करने के लिए भारतीय न्यायाधीशों पर लगाई गई अयोग्यताओं का हटाया जाना
(d)आयातित सूती कपड़े पर लगाए गए शुल्क का हटाया जाना
उत्तर- (c)
Q 7. सामान्य कीमत-स्तर में बढ़ोतरी निम्नलिखित में से किस/किन कारण/कारणों से हो सकती है/हैं?
1.द्रव्य की पूर्ति में वृद्धि
2.उत्पादन के समग्र स्तर में गिरावट
3.प्रभावी माँग में वृद्धि
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 8.भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि में निम्नलिखित में से कौन-सा एक मद समूह सम्मिलित है?
(a)विदेशी मुद्रा परिसम्पत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एस. डी. आर.) तथा विदेशों से ऋण
(b)विदेशी मुद्रा परिसम्पत्ति, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा धारित स्वर्ण तथा विशेष आहरण अधिकार (एस. डी. आर.)
(c)विदेशी मुद्रा पारिसम्पत्ति, विश्व बैंक से ऋण तथा विशेष आहरण अधिकार (एस. डी. आर.)
(d)विदेशी मुद्रा परिसम्पत्ति, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा धारित स्वर्ण तथा विश्व बैंक से ऋण
उत्तर- (b)
Q 9.निम्नलिखित में से किस एक का अपने प्रभाव में सर्वाधिक स्फीतिकारी होने की सम्भावना है?
(a)लोक ऋण की चुनौती
(b)बजट घाटे के वित्तीयन के लिए जनता से ऋणादान
(c)बजट घाटे के वित्तीयन के लिए बैंकों से ऋणादान
(d)बजट घाटे के वित्तीयन के लिए नई मुद्रा का सृजन
उत्तर- (d)
Q 10.द्रव्य की पूर्ति यथावत् रहने पर यदि द्रव्य की माँग में वृद्धि होती है, तो
(a)कीमत-स्तर में गिरावट आ जाएगी
(b)ब्याज की दर में वृद्धि हो जाएगी
(c)ब्याज की दर में कमी हो जाएगी
(d)आय और रोजगार के स्तर में वृद्धि हो जाएगी।
उत्तर- (b)