UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2013(11-20Questions)
Q 11.शीत कोष्ठ में भंडारित फल अधिक समय तक चलते हैं, क्योंकि
(a)सूरज की रोशनी नहीं पड़ने दी जाती है
(b)पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की सान्द्रता बढ़ा दी जाती है
(c)श्वसन की दर घटा दी जाती है
(d)आर्द्रता बढ़ जाती है
उत्तर- (c)
Q 12.निम्नलिखित भारतीय प्राणिजात पर विचार कीजिएः
1.घड़ियाल
2.चर्मपीठ कूर्म (लेदरबैक टर्टल)
3.अनूप मृग
उपर्युक्त में से कौन-सा/से संकटापन्न है/हैं?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (c)
Q 13.साइकिल और कारों में बॉल-बेयरिंग का प्रयोग होता है, क्योंकि
(a)पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का वास्तविक क्षेत्र बढ़ जाता है
(b)पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र बढ़ जाता है।
(c)पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र घट जाता है
(d)उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है
उत्तर- (c)
Q 14.परिघटनाओं पर विचार कीजिएः
1.गोधूलि में सूर्य का आमाप
2.ऊषाकाल में सूर्य का रंग
3.ऊषाकाल में चन्द्रमा का दिखना
4.आकाश में तारों का टिमटिमाना
5.आकाश में ध्रुवतारे का दिखना
उपर्युक्त में से कौन-से दृष्टिभ्रम हैं?
(a)1, 2 और 3
(b)3, 4 और 5
(c)1, 2 और 4
(d)2, 3 और 5
उत्तर- (c)
Q 15.जब धूप वर्षा की बूँदों पर गिरती है, तो इन्द्रधनुष बनता है। इसके लिए निम्नलिखित से कौन-सी भौतिक परिघटनाएँ जिम्मेवार हैं?
1.परिक्षेपण
2.अपवर्तन
3.आंतरिक परावर्तन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 16.कई प्रतिरोपित पौधे इसलिए नहीं बढ़ते हैं, क्योंकि
(a)नई मिट्टी में इष्ट खनिज पदार्थ नहीं रहते हैं
(b)अधिकांश मूल रोम नई मिट्टी को अधिक सख्ती से जकड़ लेते हैं
(c)प्रतिरोपण के दौरान अधिकांश मूल रोम नष्ट हो जाते हैं
(d)प्रतिरोपण के दौरान पत्तियाँ क्षतिग्रस्त हो जाती हैं
उत्तर- (c)
Q 17.X देश में आर्थिक संवृद्धि अनिवार्य रूप से होगी, यदि
(a)विश्व अर्थव्यवस्था में तकनीकी प्रगति होती है
(b)X में जनंसख्या वृद्धि होती है।
(c)X में पूँजी-निर्माण होता है
(d)विश्व अर्थव्यवस्था में व्यापार की मात्रा बढ़ती है।
उत्तर- (c)
Q 18.निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.विषाणुओं में ऊर्जा-उत्पादन के लिए आवश्यक एंजाइम नहीं होते।
2.विषाणुओं को किसी भी संश्लेषित माध्यम में संवर्द्धित किया जा सकता है।
3.विषाणुओं का एक जीव से दूसरे जीव में संचारण केवल जैवकीय संवाहकों द्वारा ही होता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 19.मरुस्थल क्षेत्रों में जल ह्रास को रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा/से पूर्ण रूपान्तरण होता है/होते हैं?
1.कठोर एवं मोमी पर्ण
2.लघु पर्ण अथवा पर्णहीनता
3.पर्ण की जगह काँटें
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 20.प्रकृति के ज्ञात बलों को चार वर्गों में विभाजित किया जा सकता है, जैसे कि गुरुत्व, विद्युत्-चुम्बकत्व, दुर्बल नाभिकीय बल और प्रबल नाभिकीय बल। उनके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a)गुरुत्व, चारों में सबसे प्रबल है
(b)विद्युत्-चुम्बकत्व सिर्फ विद्युत् आवेश वाले कणों पर क्रिया करता है
(c)दुर्बल नाभिकीय बल विघटनाभिकता का कारण है
(d)प्रबल नाभिकीय बल परमाणु के केन्द्रक में प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों को धारित किए रखता हैं
उत्तर- (a)