UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2013(31-40 Questions)
Q.31.निम्नलिखित में से कौन-से पूँजीगत लेखा की रचना करते हैं?
1.विदेशी ऋण
2.प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
3.निजी प्रेषित धन
4.पोर्टफोलियो निवेश
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)1, 2 और 3
(b)1, 2 और 4
(c)2, 3 और 4
(d)1, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 32.निम्नलिखित ऐतिहासिक स्थनों पर विचार कीजिएः
1.अजन्ता की गुफ़ाएँ
2.लेपाक्षी मंदिर
3.साँची स्तूप
उपर्युक्त स्थलों में से कौन-सा/से भित्ति चित्रकला के लिए भी जाना जाता है/जाने जाते हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (b)
Q 33.भारत में दार्शनिक विचार के इतिहास के संबंध में, सांख्य सम्प्रदाय से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.सांख्य पुनर्जन्म या आत्मा के आवागमन के सिद्धान्त को स्वीकार नहीं करता है।
2.सांख्य की मान्यता है कि आत्म-ज्ञान ही मोक्ष की ओर ले जाता है न कि कोई बाह्य प्रभाव अथवा कारक।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (b)
Q 34. भारत के संदर्भ में, संसदीय शासन-प्रणाली में निम्नलिखित में से कौन-सा/से सिद्धान्त संस्थागत रूप से निहित है/हैं?
1.मंत्रिमण्डल के सदस्य संसद के सदस्य होते हैं।
2.जब तक मंत्रियों को संसद का विश्वास प्राप्त रहता है तब तक ही वे अपने पद पर बने रहते हैं।
3.राज्य का अध्यक्ष ही मंत्रिमण्डल का अध्यक्ष होता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 35.महाद्वीपों के अंतःस्थों का वार्षिक ताप-परिसर तटीय क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक होता है। इसका/इसके क्या कारण है/हैं?
1.भूमि और जल के बीच तापीय अंतर
2.महाद्वीपों और महासागरों के बीच तुंगता में अंतर
3.अंतःस्थों में तेज पवनों की विद्यमानता
4.तटों की अपेक्षा अंतःस्थों में होने वाली भारी वर्षा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 36.निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारतीय कोयले का/के अभिलक्षण है/हैं?
1.उच्च भस्म अंश
2.निम्न सल्फर अंश
3.निम्न भस्म संगलन तापमान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 37.भारत की लैटेराइट मिट्टियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1.वे साधारणतः लाल रंग की होती हैं।
2.वे नाइट्रोजन और पोटाश से समृद्ध होती हैं।
3.उनका राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अच्छा विकास हुआ।
4.इन मिट्टियों में टौपियोका और काजू की अच्छी उपज होती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयेाग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)1, 2 और 3
(b)2, 3 और 4
(c)1 और 4
(d)केवल 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 38.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.प्राकृतिक गैस गोंडवाना संस्तरों में पाई जाती है।
2.अभ्रक प्रचुर मात्रा में कोडरमा में पाया जाता है।
3.धारवाड़ खनिज तेल के लिए प्रसिद्ध है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (b)
Q 39.निम्नलिखित फसलों पर विचार कीजिएः
1.कपास
2.मूँगफली
3.धान
4.गेहूँ
इनमें से कौन-सी खरीफ की फसलों हैं?
(a)1 और 4
(b)केवल 2 और 3
(c)1, 2 और 3
(d)2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 40.’जलवायु चरम है, वर्षा कम है और लोग चलवासी पशुचारक हुआ करते थे।’
उपर्युक्त कथन निम्नलिखित क्षेत्राेें में से किसका सबसे अच्छा वर्णन है?
(a)अफ्रीकी सवाना
(b)मध्य एशियाई स्टेप
(c)उत्तरी अमरीकी प्रेअरी
(d)साइबेरियाई टुन्ड्रा
उत्तर- (b)