UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2013(61-70 Questions)
Q 61.कुछ शैलकृत बौद्ध गुफाओं को चैत्य कहते हैं, जबकि अन्य को विहार। दोनों में क्या अंतर हैं?
(a)विहार पूजा-स्थल होता है, जबकि चैत्य बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान है
(b)चैत्य पूजा-स्थल होता है, जबकि विहार बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान है
(c)चैत्य गुफा के दूर के सिरे पर स्तूप होता है, जबकि विहार गुफा पर अक्षीय कक्ष होता है
(d)दोना में कोई वस्तुपरक अंतर नहीं होता है।
उत्तर- (b)
Q 62.निम्नलिखित में से कौन-सा एक बौद्ध मत में निर्वाण की अवधारणा की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या करता है?
(a)तृष्णारूपी अग्नि का शमन
(b)स्वयं की पूर्णतः अस्तित्वहीनता
(c)परमानंद एवं विश्राम की स्थिति
(d)धारणातीत मानसिक
उत्तर- (a)
Q 63.भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा, देश के शासन के लिए आधारभूत है?
(a)मूल अधिकार
(b)मूल कर्तव्य
(c)राज्य की नीति निदेशक तत्त्व
(d)मूल अधिकार तथा मूल कर्तव्य
उत्तर- (c)
Q 64.साइमन कमीशन के आने के विरूद्ध भारतीय जन-आंदोलन क्यों हुआ?
(a)भारतीय, 1919 के अधिनियम की कार्यवाही का पुनरीक्षण कभी नहीं चाहते थे
(b)साइमन कमीशन ने प्रान्तों में द्विशासन की समाप्ति की संस्तुति की थी
(c)साइमन कमीशन मे कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था
(d)साइमन कमीशन ने देश के विभाजन का सुझाव दिया था
उत्तर- (c)
Q 65.भारत छोड़ो आंदोलन किस प्रतिक्रिया में प्रारंभ किया गया?
(a)कैबिनेट मिशन योजना
(b)क्रिप्स प्रस्ताव
(c)साइमन कमीशन रिपोर्ट
(d)वैवेल योजना
उत्तर- (b)
Q 66.किसी देश का भुगतान संतुलन किसका व्यवस्थित अभिलेख है?
(a)किसी निर्धारित समय के दौरान, सामान्यः एक वर्ष में, किसी देश का समस्त आयात और निर्यात का लेन-देन
(b)किसी वर्ष में एक देश द्वारा निर्यात की गई वस्तुएँ
(c)एक देश की सरकार और दूसरे देश की सरकार के बीच आर्थिक लेन-देन
(d)एक देश से दूसरे देश को पूँजी का संचलन
उत्तर- (a)
Q 67.निम्नलिखित में से कौन-से मामलों में भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को नियंत्रित करता है?
1.परिसम्पत्तियों की तरलता
2.शाखा विस्तार
3.बैंकों का विलय
4.बैंकों का समापन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 4
(b)केवल 2, 3 और 4
(c)केवल 1, 2 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (d)
Q 68.बैंक दर में वृद्धि सामान्यतः इस बात का संकेत है कि
(a) ब्याज की बाजार दर के गिरने की सम्भावना है
(b)केन्द्रीय बैंक अब वाणिज्यिक बैंकों को कर्ज नहीं दे रहा है
(c)केन्द्रीय बैंक सस्ती मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है
(d)केन्द्रीय बैंक महँगी मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है
उत्तर- (d)
Q 69.भारत में घाटे की वित्त व्यवस्था किसके लिए संसाधनों को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती है?
(a)आर्थिक विकास के लिए
(b)सार्वजनिक ऋण चुकाने के लिए
(c)भुगतान शेष का समायोजन करने के लिए
(d)विदेशी ऋण कम करने के लिए
उत्तर- (a)
Q 70.निम्नलिखित में से कौन-सा/से लक्षण सिन्धु सभ्यता के लोगों का सही चित्रण करता है/हैं?
1.उनके विशाल महल और मंदिर होते थे।
2.वे देवियों और देवताओं, दोनों की पूजा करते थे।
3.वे युद्ध में घोड़ों द्वारा खींचे गए रथों का प्रयोग करते थे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन/कथनों को चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)1, 2 और 3
(d)उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है
उत्तर- (b)