UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2013(71-80 Questions)
Q 71.निम्नलिखित बीमारियों में से कौन-सी टैटू बनवाने के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचरित हो सकती है/हैं?
1.चिकनगुन्या
2.यकृतशोथ B
3.HIV-AIDS
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 72.निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन जैन सिद्धान्त के अनुरूप है/हैं?
1.कर्म को विनष्ट करने का सुनिश्चित मार्ग तपश्चर्या है।
2.प्रत्येक वस्तु में, चाहे वह सूक्ष्मतम कण हो, आत्मा होती है।
3.कर्म आत्मा का विनाशक है और अवश्य इसका अंत करना चाहिए।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 73.निम्नलिखित में से कौन-सा एक पद, केवल जीव द्वारा ग्रहण किए गए दिक्स्थान का ही नहीं, बल्कि जीवों के समुदाय में उसकी कार्यात्मक भूमिका का भी वर्णन करता है?
(a)संक्रमिका (ईकोटोन)
(b)पारिस्थितिक कर्मता
(c)आवास
(d)आवास-क्षेत्र
उत्तर- (b)
Q 74.प्रकाश-रासायनिक धूम का बनना किनके बीच अभिक्रिया का परिणाम होता है?
(a)NO2, O3 तथा पेरॉक्सीऐसिटिल नाइट्रेट के बीच, सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में
(b)CO, O2 तथा पेरॉक्सीऐसिटिल नाइट्रेट के बीच, सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में
(c)CO, O2 तथा NO2 के बीच, निम्न ताप पर
(d)NO2 के उच्च सांद्रण, O3 तथा CO के बीच, शाम के समय
उत्तर- (a)
Q 75.निम्नलिखित में खनिजों पर विचार कीजिएः
1.कैल्सियम
2.लोहा
3.सोडियम
उपर्युक्त खनिजों में से मानव शरीर में पेशियों के संकुचन के लिए किसकी/किनकी/आवश्यकता होती है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 76.यदि राज्य सभा किसी धन विधेयक में सारभूत संशोधन करती है, तो तत्पश्चात् क्या होगा?
(a)लोक सभा, राज्य सभा की अनुशंसाओं को स्वीकार करे, इस विधेयक पर आगे कार्यवाही कर सकती है
(b)लोक सभा विधेयक पर आगे कोई विचार नहीं कर सकती
(c)लोक सभा विधेयकों को पुनर्विचार के लिए राज्य सभा को लौटा सकती है
(d)राष्ट्रपति विधेयक को पारित करने के लिए संयुक्त बैठक आहूत कर सकता है
उत्तर- (a)
Q 77.निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a)भारत में एक ही व्यक्ति को एक ही समय में दो या अधिक राज्यों में राज्यपाल नियुक्त नहीं किया जा सकता
(b)भारत में राज्यों के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाते हैं, ठीक वैसे ही जैसे उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जाते हैं
(c)भारत के संविधान में राज्यपाल को उसके पद से हटाने हेतु कोई भी प्रक्रिया अधिकथित नहीं हैं
(d)विधायी व्यवस्था वाले संघ राज्यक्षेत्र में मुख्यमंत्री की नियुक्ति उपराज्यपाल द्वारा, बहुमत समर्थन के आधार पर, की जाती है
उत्तर- (c)
Q 78.निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है? भौगोलिक लक्षण प्रदेश
(a) एबिसिनी पठार : अरब
(b) एटलस पर्वत : उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका
(c) गुयाना उच्चभूमि : दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीका
(d) ओकावांगो द्रोणी : पैटागोनिया
उत्तर- (b)
Q 79.भारतीय शिलावास्तु के इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.बादामी की गुफ़ाएँ भारत की प्राचीनतम अवशिष्ट शैलकृत गुफ़ाएँ हैं।
2.बाराबर की शैलकृत गुफ़ाएँ सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा मूलतः आजीविकों के लिए बनवाई गई थीं।
3.एलोरा में, गुफ़ाएँ विभिन्न धर्मों के लिए बनाई गई थीं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 80.पुनर्योगज DNA प्रौद्यौगिकी (आनुवंशिक इंजीनियरी) जीनों को स्थानान्तरित होने देता हैं।
1.पौधों की विभिन्न जातियों में
2.जन्तुओं से पौधों में
3.सूक्ष्मजीवों से उच्चतर जीवों में
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)