UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2013(81-90 Questions)
Q 81.भारत की यात्र करने वाले चीनी यात्री युआन च्वांग (ह्वेन त्सांग) ने तत्कालीन भारत की सामान्य दशाओं और संस्कृति का वर्णन किया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है?
1.सड़क और नदी-मार्ग लूटमार से पूरी तरह सुरक्षित थे।
2.जहाँ तक अपराधों के लिए दण्ड का प्रश्न है, अग्नि,जल व विष द्वारा सत्यपरीक्षा किया जाना ही किसी भी व्यक्ति की निर्दोषता अथवा दोष के निर्णय के साधन थे।
3.व्यापारियों को नौघाटों और नौकों पर शुल्क देना पड़ता था।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 82.निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1.तारा कछुआ
2.मॉनीटर छिपकली
3.वामन सुअर
4.स्पाइडर वानर
उपर्युक्त में से कौन-से भारत में प्राकृतिक रूप में पाए जाते हैं?
(a)केवल 1, 2 और 3
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 83.निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के कुछ भागों में पीने के जल में प्रदूषक के रूप में पाए जाते हैं?
1.आर्सेनिक
2.सारबिटॉल
3.फार्मेंल्डिहाइड
5.यूरेनियम
नीचे दिए गए कूट का प्रयेाग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 2, 4 और 5
(c)केवल 1, 3 और 5
(d)1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर- (c)
Q 84.भारतीय इतिहास के संदर्भ में, प्रान्तों से संविधान सभा के सदस्य
(a)उन प्रान्तों के लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित हुए थे
(b)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग द्वारा नामित हुए थे।
(c)प्रान्तीय विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित हुए थे
(d)सरकार द्वारा, संवैधानिक मामलों में उनकी विशेषज्ञता के लिए चुने गए थे
उत्तर- (c)
Q 85.निम्नलिखित जन्तुओं पर विचार कीजिएः
1.समुद्री गाय
2.समुद्री घोड़ा
3.समुद्री सिंह
उपर्युक्त में से कौन-सा/से स्तनधारी है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 3
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 86.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भारत के संविधान में संशोधन केवल लोक सभा में एक विधेयक की पुरःस्थापना द्वारा ही प्रारंभ किया जा सकता है।
2.यदि ऐसा संशोधन संविधान के संघीय चरित्र में परिवर्तन की माँग करता है, तो संशोधन का अनुसमर्थन भारत के सभी राज्यों के विधानमण्डल द्वारा किया जाना भी आवश्यक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (d)
Q 87.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: भारत का महान्यायवादी
1.लोक सभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है
2.लोक सभा की किसी समिति का सदस्य हो सकता है
3.लोक सभा में बोल सकता है
4.लोक सभा में मतदान कर सकता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)2 और 4
(c)1, 2 और 3
(d)केवल 1 और 3
उत्तर- (c)
Q 88.शर्करा उद्योग के उपोत्पाद की उपयोगिता के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1.खोई को, ऊर्जा उत्पादन के लिए जैव मात्र ईंधन के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।
2.शीरे को, कृत्रिम रासायनिक उर्वरकों के उत्पादन के लिए एक भरण-स्टॉक की तरह प्रयुक्त किया जा सकता है।
3.शीरे को, एथनॉल उत्पादन के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 89.अलग-अलग ऋतुओं में दिन-समय और रात्रि-समय के विस्तार में विभिन्नता किस कारण से होती है?
(a)पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(b)पृथ्वी का, सूर्य के चारों और दीर्घवृत्तीय रीति से परिक्रमण
(c)स्थान की अक्षांशीय स्थिति
(d)पृथ्वी का नत अक्ष पर परिक्रमण
उत्तर- (d)
Q 90.नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है, जबकि अधिकांश अन्य प्रायद्वीपीय बड़ी नदियाँ पूर्व की ओर बहती हैं। ऐसा क्यों है?
1.यह एक रेखीय विभ्रंश (रिफ्ट) घाटी में रहती है।
2.यह विंध्य और सतपुड़ा के बीच बहती है।
3.भूमि का ढलान मध्य भारत से पश्चिम की ओर है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (a)