UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2013(91-100 Questions)
Q 91.पृथ्वी ग्रह पर, अधिकांश अलवण-जल, बर्फ छत्रक और हिमनद के रूप में रहता है। शेष अलवण-जल का सबसे अधिक भाग
(a)वायुमण्डल में आर्द्रता और बादलों के रूप में पाया जाता है
(b)अलवण-जल झीलों और नदियों में पाया जाता है।
(c)भूमिगत जल के रूप में है
(d)मृदा आर्द्रता के रूप में है
उत्तर- (c)
Q 92.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. नोक्रेक जीवमण्डल रिजर्व : गारों पहाड़ियाँ
2. लोगतक (लोकटक) झील : बरैल क्षेत्र
3. नादाफा राष्ट्रीय उद्यान : डफ्ला पहाड़ियाँ
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नही
उत्तर- (a)
Q 93.निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1.विद्युत्-चुम्बकीय विकिरण
2.भूतापीय ऊर्जा
3.गुरुत्वीय बल
4.प्लेट संचलन
5.पृथ्वी का घूर्णन
6.पृथ्वी का परिक्रमण
उपर्युक्त में से कौन-से पृथ्वी के पृष्ठ पर गतिक परिवर्तन लाने के लिए जिम्मेवार हैं?
(a)केवल 1, 2, 3 और 4
(b)केवल 1, 3, 5 और 6
(c)केवल 2, 4, 5 और 6
(d)1, 2, 3, 4, 5 और 6
उत्तर- (d)
Q 94.निम्नलिखित में से किस निकाय/किन निकायों का संविधान में उल्लेख नहीं है?
1.राष्ट्रीय विकास परिषद्
2.योजना आयेाग
3.क्षेत्रीय परिषदें
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 95.बंगाल के तिभागा किसान आंदोलन की क्या माँग थी?
(a)जमीदारों की हिस्सेदारी को फसल के आधे भाग से कम करके एक-तिहाई करना
(b)भुमि का वास्तविक खेतिहर होने के नाते, भू-स्वामित्व कृषकों को प्रदान करना
(c)जमींदारी प्रथा का उन्मूलन तथा कृषिदासता का अंत
(d)कृषकों के समस्त ऋणों को रद्द करना
उत्तर- (a)
Q 96.संसद, अन्तर्राष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए, कोई भी कानून बना सकती है
(a)सभी राज्यों की सहमति से
(b)बहुसख्ंय राज्यों की सहमति से
(c)संबंधित राज्यों की सहमति से
(d)बिना किसी राज्य की सहमति से
उत्तर- (d)
Q 97.घासस्थलों में वृक्ष पारिस्थितिक अनुक्रमण के अंश के रूप में किस कारण घासों को प्रतिस्थापित नहीं करते हैं?
(a)कीटों एवं कवकों के कारण
(b)सीमित सूर्य के प्रकाश एवं पोषक तत्त्वों की कमी के कारण
(c)जल की सीमाओं एवं आग के कारण
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c)
Q 98.पारितंत्रों की घटती उत्पादकता के क्रम में उनका निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम सही हैं?
(a)महासागर, झील, घासस्थल, मेंग्रोव
(b)मेंग्रोव, महासागर, घासस्थल, झील
(c)मेंग्रोव, घासस्थल, झील, महासागर
(d)महासागर, मेंग्रोव, झील, घासस्थल
उत्तर- (c)
Q 99.भू-संरक्षण की परिरेखा बंधन विधि का प्रयोग कहाँ के लिए होता है?
(a)प्रबल पवन क्रिया के अधीन मरू उपान्त
(b)नदी प्रवाहों के सन्निकट का, बाढ़ग्रस्त होने वाला, निम्न समतल मैदान
(c)अपतृण के बढ़कर फैलने की सम्भावना से युक्त गुल्म भूमि
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (d)
Q 100. सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत विस्तार (PESA) अधिनियम को 1996 मे अधिनियमित किया। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उसके उद्देश्य के रूप में अभिज्ञात नहीं है?
(a)स्वशासन प्रदान करना
(b)पारम्परिक अधिकारों को मान्यता देना
(c)जनजातीय क्षेत्रों में स्वायत्त क्षेत्रों का निर्माण करना
(d)जनजातीय लोगों को शोषण से मुक्त कराना
उत्तर- (c)