UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2014(31-40 Questions)
Q 31.BRICS के रूप में ज्ञात देशों का एक समूह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(1)BRICS का पहला शिखर सम्मेलन रिओ दि जेनेरो में 2009 में हुआ था।
(2)दक्षिण अफ्रीका BRICS समूह में अंत में शामिल हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (b)
Q 32.निम्नलिखित रोगों पर विचार किजिएः
(1)डिफ्थीरिया
(2)छोटी माता (चिकेनपॉक्स)
(3)चेचक (स्मॉलपॉक्स)
उपर्युक्त में से किस रोग/ किन रोगो का भारत में उन्मूलन हो चुका है?
(a)केवल 1और 2
(b)केवल 3
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (b)
Q 33.निम्नलिखित मे से किस घटना / किन घटनाओं ने जीवों के विकास को प्रभावित किया होगा?
(1)महाद्वीपीय विस्थापन
(2)हिमानी चक्र
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (c)
Q 34.गंगा नदी डॉल्फिन की समष्टि में ह्नास के लिए शिकार-चोरी के अलावा और क्या संभव कारण हैं?
(1)नदियों पर बाँधों और बैराजों का निर्माण
(2)नदियों में मगरमच्छों की समष्टि में वृद्धि
(3)संयोग से मछली पकड़ने के जालों में फँस जाना
(4)नदियों के आस-पास के फसल-खेतों में संश्लिष्ट उर्वरकों और अन्य कृषि रसायनों का इस्तेमाल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 35.रेडक्लिफ समिति किसलिए नियुक्त की गई थी?
(a)भारत में अल्पसंख्यका की समस्या को सुलझाने के लिए
(b)स्वतंत्रता विधेयक को कार्यरूप में परिणत करने के लिए
(c)भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं को निर्धारित करने के लिए
(d)पूर्वी बंगाल के दंगों की जाँच करने के लिए
उत्तर- (c)
Q 36.कई घरेलू उत्पादों, जैसे गद्दों और फर्नीचर की गद्दियों (अपहोल्स्टरी), में ब्रोमीनयुक्त ज्वाला मंदको को उपयोग किया जाता है। उनका उपयोग क्यों कुछ चिंता का विषय है?
1.उनमें पर्यावरण में निम्नीकरण के प्रति उच्च प्रतिरोधकता है।
2.वे मनुष्यों और पशुओं में संचित हो सकते हैं?
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (c)
Q 37.निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1.चमगादड़
2.भालू
3.कृन्तक (रोडेन्ट)
उपर्युक्त में से किस प्रकार के जन्तु में शीतनिष्क्रियता की परिघटना का प्रेक्षण किया जा सकता है?
(a)केवल 1 और
(b)केवल 2
(c)1, 2 और 3
(d)शीतनिष्क्रियता उपर्युक्त में से किसी में से किसी में भी नहीं प्रेक्षित की जा सकती।
उत्तर- (c)
Q 38.निम्नलिखित में से कौन-सी एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है।
(a)लोक लेखा समिति
(b)प्राक्कलन समिति
(c)सरकारी उपक्रम समिति
(d)याचिका समिति (कमिटी ऑन पिटिशन्स)
उत्तर- (b)
Q 39.निम्नलिखित में से कौन-सा/से पृथ्वी ग्रह पर कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड का योगदान करता है/करते हैं?
1.ज्वालामुखी क्रिया
2.श्वसन
3.प्रकाश-संश्लेषण
4.जैव पदार्थ का क्षय
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 2
(c)केवल 1, 2 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 40.यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरते हैं, तो आपको यह देखने को मिल सकता है कि अनेक प्रकार के पक्षी, चरने वाले पशुओं/भैसों के पीछे-पीछे चलते हैं और उनके घास में चलने में अशांत होने वाले कीटों को पकड़ते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा/से ऐसा/ऐसे पक्षी है/हैं?
1.चित्रित बलाक
2.साधारण मैना
3.काली गर्दन वाला सारस
नीचे दिए गए कूट का प्रयेाग कर सही उत्तर चनिए।
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)2 और 3
(d)केवल 3
उत्तर- (b)