UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2014(61-70 Questions)
Q 61.निम्नलिखित मे से किनमें प्रवाल-भित्तियाँ हैं?
1.अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
2.कच्छ की खाड़ी
3.मन्नार की खाड़ी
4.सुंदरवन
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1, 2 और 3
(b)केवल 2 और 4
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 62.भारत में मृदा अपक्षय समस्या निम्नलिखित में से किससे/किनसे संबधित है/हैं?
1.वेदिका कृषि
2.वनोन्मूलन
3.उष्णकटिबंधी जलवायु
नीचे दिए गए कुट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 63.पवनों का मौसमी उत्क्रमण किसका प्ररूपी अभिलक्षण है?
(a)भूमध्यरेखीय जलवायु
(b)भूमध्यसागरीय जलवायु
(c)मानसून जलवायु
(d)उपर्युक्त सभी जलवायु
उत्तर- (c)
Q 64.भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में ‘पंचायतन’ शब्द किसे निर्दिष्ट करता है?
(a)ग्राम के ज्येष्ठ-जनों की सभा
(b)धार्मिक संप्रदाय
(c)मंदिर रचना-शैली
(d)प्रशासनिक अधिकारी
उत्तर- (c)
Q 65.निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए-
1.बराक
2.लोहित
3.सुबनसिरि
उपर्युक्त में से कौन-सी अरूणाचल प्रदेश से होकर बहती है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 66.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः आर्द्रभूमिनदियों का संगम
1.हरिके आर्द्रभूमि :व्यास और सतलुज
का संगम
2.केवलादेव घाना :बनारस और चंबल का
संगम राष्ट्रीय उद्यान
3.कोलेरू झील :मुसी और कृष्णा का
संगम
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 67.निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक भारतीय षड्दर्शन का भाग नहीं है?
(a)मीमांसा और वेदांत
(b)न्याय और वैशषिक
(c)लोकायत और कापालिक
(d)सांख्य और योग
उत्तर- (c)
Q 68.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः पहाड़ियाँक्षेत्र
1.कार्डामॅम पहाड़ियाँ : कोरोमण्डल तट
2.कैमूर पहाड़ियाँ : कोंकण तट
3.महादेवपहाड़ियाँ : मध्य भारत
4.मिकिरपहाड़ियाँ : पूर्वोत्तर भारत
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित है?
(a)1 और 2
(b)2 और 3
(c)3 और 4
(d)2 और 4
उत्तर- (c)
Q 69.भारत के संविधान की निम्नलिखित में से कौन-सी एक अनुसूची में दल-बदल विरोध विषयक उपबंध है?
(a)दूसरी अनुसूची
(b)पाँचवी अनुसूची
(c)आठवी अनुसूची
(d)दसवीं अनुसूची
उत्तर- (d)
Q 70.जैव-विविधता के साथ-साथ मनुष्य के परंपरागत जीवन के संरक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण रणनीति-निम्नलिखित में से किस एक की स्थापना करने में निहित है?
(a)जीवमंडल निचय (रिज़र्व)
(b)वानस्पतिक उद्यान
(c)राष्ट्रीय उपवन
(d)वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर- (a)