UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2014(71-80 Questions)
Q 71.टर्की किनके मध्य स्थित है?
(a)काला सागर और केस्पियन सागर
(b)काला सागर और भूमध्य सागर
(c)स्वेज की खाड़ी और भूमध्य सागर
(d)अक़ाबा की खाड़ी और मृत सागर
उत्तर- (b)
Q 72.दक्षिण-पूर्वी एशिया में दक्षिणी से उत्तर की ओर जाने पर नीचे दिए गए नगरों का सही स्थिति क्रम क्या है?
1.बैंकॉक
2.हनोई
3.जकार्ता
4.सिंगापुर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)4,2,1,3
(b)3,2,4,1
(c)3,4,1,2
(d)4,3,2,1
उत्तर- (c)
Q 73.वैज्ञानिक दृष्टिकोण यह है कि विश्व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 20C से अधिक नही बढ़ना चाहिए। यदि विश्व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 30C के परे बढ़ जाता है, तो विश्व पर उसका संभावित असर क्या होगा?
1.स्थलीय जीवमंडल एक नेट कार्बन स्रोत की ओर प्रवृत्त होगा।
2.विस्तृत प्रवाल मर्त्यता घटित होगी।
3.सभी भूमण्डलीय आर्द्रभूमि स्थायी रूप से लुप्त हो जाएँगी।
4.अनाजों की खेती विश्व में कहीं भी संभव नहीं होगी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c)केवल 2, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 74.भारत के सम्प्रतीक के नीचे उत्कीर्ण भारत की राष्ट्रीय आदर्शोक्ति ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से ली गई है?
(a)कठ उपनिषद्
(b)छांदोग्य उपनिषद्
(c)ऐतरेय उपनिषद्
(d)मुंडक उपनिषद्
उत्तर- (d)
Q 75.भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का कहाँ उल्लेख है?
(a)संविधान की उद्देशिका में
(b)राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों में
(c)मूल कर्तव्यों में
(d)नौवीं अनुसूची में
उत्तर- (b)
Q 76.‘एकीकृत जलसम्भर विकास कार्यक्रम’ को कार्यान्वित करने के क्या लाभ हैं?
1.मृदा के बह जाने की रोकथाम
2.देश की बारहमासी नदियों को मौसमी नदियों से जोड़ना
3.वर्षा-जल संग्रहण तथा भौम-जलस्तर का पुनर्भरण
4.प्राकतिक वनस्पतियों का पुनर्जनन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b)केवल 2, 3 और 4
(c)केवल 1, 3 और 4
(d)1, 2 , 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 77.निम्नलिखित में से कौन-से भारत में ‘योजना’ से संबद्ध हैं?
1.वित्त आयोग
2.राष्ट्रीय विकास परिषद्
3.संघीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
4.संघीय शहरी विकास मंत्रालय
5.संसद
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1, 2 और 5
(b)केवल 1, 3 और 4
(c)केवल 2 और 5
(d)1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर- (c)
Q 78.निम्नलिखित में से कौन-सा/से मंत्रिमंडल सचिवालय का/ के कार्य है/है?
1.मंत्रिमंडल बैठकों के लिए कार्यसूची तैयार करना
2.मंत्रिमंडल समितियों के लिए सचिवालयी सहायता
3.मंत्रालयों को वित्तीय संसाधनों का आवंटन
नीचे दिए किए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 2
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 79.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः संवैधानिक सरकार वह है
1.जो राज्य की सत्ता के हित में व्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है
2.जो व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (b)
Q 80.निम्नलिखित में से कौन-सी किसी राज्य के राज्यपाल को दी गई विवेकाधीन शक्तियाँ हैं?
1.भारत के राष्ट्रपति को, राष्ट्रपति शासन अधिरोपित करने के लिए रिपोर्ट भेजना
2.मंत्रियो की नियुक्ति करना
3.राज्य विधानमंडल द्वारा पारित कतिमय विधेयकों को, भारत के राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित करना
4.राज्य सरकार के कार्य संचालन के लिए नियम बनाना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 1 और 3
(c)केवल 2, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)