UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2015(11-20 Questions)
Q 11.निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिएः
1.वंशधारा
2.इन्द्रावती
3.प्राणहिता
4.पेन्नार
उपर्युक्त में से कौन-सी गोदावरी की सहायक नदियाँ हैं?
(a)1, 2 और 3
(b)2, 3 और 4
(c)1, 2 और 4
(d)केवल 2 और 3
उत्तर- केवल इन्द्रावती व प्राणहिता
Q 12.जब संसद के दोनों सदनों की सयुंक्त बैठक में कोई विधयेक निर्दिष्ट किया जाता है, तो इसे किसके द्वारा पारित किया जाना होता है?
(a) उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का साधारण बहुमत
(b)उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का तीन-चौथाई बहुमत
(c)सदनों का दो-तिहाई बहुमत
(d)सदनों का पूर्ण बहुमत
उत्तर- (a)
Q 13.भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में, मैंग्रोव वन, सदापर्णी वन और पर्णपाती वनों का संयोजन है?
(a)उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश
(b)दक्षिण-पश्चिम बंगाल
(c)दक्षिणी सौराष्ट्र
(d)अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
उत्तर- (d)
Q 14.निम्नलिखित राज्यों मे से किनका सम्बन्ध बुद्ध के जीवन से था?
1.अबंती
2.गान्धार
3.कोसल
4.मगध
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)1, 2 और 3
(b)केवल 2 और 3
(c)1, 3 और 4
(d)केवल 3 और 4
उत्तर- (d)
Q 15.निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ओजोन का अवक्षय करने वाले पदार्थो के प्रयोग पर नियंत्रण करने और उन्हें चरणबद्ध रूप से प्रयोग-बाह्य करने (फेजिंग आउट) के मुद्दे से सम्बद्ध है?
(a)ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
(b)मांन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(c)क्योटो प्रोटोकॉल
(d)नगोया प्रोटोकॉल
उत्तर- (b)
Q 16.निम्नलिखित पर विचार कीजिएः बाबर के भारत में आने के फलस्वरूप
1.उपमहाद्वीप में बारूद के उपयोग की शुरूआत हुई
2.इस क्षेत्र की स्थापत्य में मेहराब और गुंबद बनने की शुरूआत हुई।
3.इस क्षेत्र में तैमूरी (तिमूरिद) राजवंश स्थापित हुआ
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 17.भारत सरकार ने नीति (NITI) आयोग की स्थापना निम्नलिखित में से किसका स्थान लेने के लिए की है?
(a)मानव अधिकार आयोग
(b)वित्त आयोग
(c)विधि आयोग
(d)योजना आयोग
उत्तर- (d)
Q 18.आम तौर पर समाचारों में आने वाला रियो-20 (Rio-20) सम्मेलन क्या है?
(a)यह धाराणीय विकास (सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट) पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
(b)यह विश्व व्यापार संगठन की मंत्रीवर्गीय (मिनिसटीरीयल) बैठक है।
(c)यह जलवायु परिर्वरतन पर अन्तर-सरकारी पैनल (इंटर-गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज) का सम्मेलन है।
(d)यह जैव विविधता पर कन्वेंशन के सदस्य देशों का सम्मेलन है।
उत्तर- (a)
Q 19.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री में निहित है।
2.प्रधानंमत्री, सिविल सेवा बोर्ड को पदेन अध्यक्ष
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 3
(d)न तो 1, और न ही 3
उत्तर- (d)
Q 20.‘गोल्डीलॉक्स जोन (Goldilocks Zone), शब्द निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में अक्सर समाचारों में देखा जाता है?
(a)भूपृष्ठ के ऊपर वासयोग्य मण्डल की सीमाएँ
(b)पृथ्वी के अन्दर का वह क्षेत्र, जिसमें शैल गैस उपलब्ध हैं।
(c)बाह्य अन्तरिक्ष में पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज
(d)मूल्यवान धातुओं से युक्त उल्कापिंडो (मीटिओराइट्स) की खोज
उत्तर- (c)