UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2015(61-70 Questions)
Q 61.भारतीय अर्थव्यावस्था के सदंर्भ में निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1.बैंक-दर
2.खुली बाजार कार्रवाई (ओपेन मार्केट ऑपरेशन)
3.लोक ऋण (पब्लिक डेब्ट)
4.लोक राजस्व (पब्लिक रेवेन्यू)
उपर्युक्त में से कौन-सा/से मौद्रिक नीति का/के घटक है/ हैं?
(a)केवल 1
(b)2, 3 और 4
(c)1 और 2
(d)1, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 62.भारत में मुद्रास्फीति के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(a)भारत में मुद्रास्फीति का नियंत्रण केवल भारत सरकार का उत्तरदायित्व है
(b)मुद्रास्फीति के नियंत्रण में भारतीय रिजर्व बैंक की कोई भूमिका नहीं है
(c)घटा हुआ मुद्रा परिचलन (मनी सर्कुलेशन), मुद्रास्फीति के नियंत्रण में सहायता करता है
(d)बढ़ा हुआ मुद्रा परिचलन, मुद्रास्फीति के नियंत्रण में सहायता करता है
उत्तर : (c)
Q 63.निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिएः
1.चीन
2.फ्रांस
3.भारत
4.इजराइल
5.पाकिस्तान
उपर्युक्त में से कौन-से, परमाणु शस्त्रों के अप्रसार विषयक संधि (ट्रीटी ऑन द नॉन्-प्रोलिफेरशन ऑफ न्यूक्लीयर वेपन्स) जिसे सामान्यतः परमाणु अप्रसार संधि (न्यूक्लीयर नॉन्-प्रोलिफरेशन ट्रीटी)(NPT) के नाम से जाना जाता है, की मान्यता के अनुसार परमाणु शस्त्र-सम्पन्न राज्य (न्यूक्लीयर वेपन्स स्टेट्स) हैं?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 1, 3, 4 और 5
(c)केवल 2, 4 और 5
(d)1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर- (a)
Q 64.भारत के संविधान में ‘कल्याणकारी राज्य ’ का आदर्श किसमें प्रतिष्ठापित है?
(a)उद्देशिका
(b)राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(c)मूल अधिकार
(d)सातवीं अनुसूची
उत्तर- (b)
Q 65.कृषि उत्पादन में काष्ठ के हलों के स्थान पर इस्पात के हलों का उपयोग निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
(a)श्रम बढ़ाने वाली प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजिक)प्रगति
(b)पूँजी बढ़ाने वाली प्रौद्योगिकीय प्रगति
(c)पूँजी घटाने वाली प्रौद्योगिकीय प्रगति
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b)
Q 66.भारत में संसदीय प्रणाली की सरकार है, क्योंकि
(a)लोक सभा जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होती है।
(b)संसद संविधान का संशोधन कर सकती है
(c)राज्य सभा को भंग नहीं किया जा सकता
(d)मंत्रिपरिषद् लोक सभा के प्रति उत्तरदायी है
उत्तर- (d)
Q 67.H1N1 विषाणु का प्रायः समाचारों में निम्नलिखित में से किस एक बीमारी के संदर्भ में उल्लेख किया जाता है?
(a)एड्स (AIDS)
(b)बर्ड फ्रलू
(c)डेंगू
(d) स्वाइन फ्रलू
उत्तर- (d)
Q 68.भारतीय रेल द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले जैव शौचालयों (बायो-टॉयलेट्स) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिएः
1.जैव शौचालयों में अपशिष्ट का अपघटन फंगल इनॉकुलम (fungal inoculum) द्वारा उपक्रमित (इनिशिएट) होता है।
2.इस अपघटन के अंत्य उत्पाद केवल अमोनिया एवं जल-वाष्प होते हैं, जो वायुमण्डल में निर्मुक्त हो जाते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (d)
Q 69.अन्तर्राष्ट्रीय नकदी (liQ uidity) की समस्या निम्नलिखित में से किसकी अनुपलब्धता से सम्बन्धित है?
(a)वस्तुएँ और सेवाएँ
(b)सोना और चाँदी
(c)डॉलर और अन्य दुर्लभ मुद्राएँ (हार्ड करेंसीज)
(d)निर्यात-योग्य बेशी (सरप्लस)
उत्तर- (c)
Q 70.‘फ्यूल सेल्स (fuel cells)’ जिसमें हाइड्रोजन से समृद्ध ईंधन और ऑक्सीजन का उपयोग विद्युत पैदा करने के लिए होता है, के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.यदि शुद्ध हाइड्रोजन का उपयोग ईंधन के रूप में होता है, तो फ्यूल सेल्स उप-उत्पाद (बाई-प्रोडक्ट)के रूप में ऊष्मा एवं जल का उत्सर्जन करता है।
2.फ्यूल सेल्स का उपयोग भवनों को विद्युत प्रदाय के लिए तो किया जा सकता है, किन्तु लैपटॉप कम्प्यूटर जैसी छोटी उक्तियों (डिवाइसेज) के लिए नहीं।
3.फ्यूल सेल्स प्रत्यावर्ती धारा (AC) के रूप में विद्युत उत्पादन करते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)