UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2018(71-80Questions)
71. भारत की धार्मिक प्रथाओं के संदर्भ में “स्थानकवासी” सम्प्रदाय का संबंध किससे है ?
(A) बौद्ध मत
(B) जैन मत
(C) वैष्णव मत
(D) शैव मत
उत्तर- B
72. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. फतेहपुर सीकरी स्थित बुलंद दरवाजा तथा खानकाह के निर्माण में सफ़ेद संगमरमर का प्रयोग हुआ था।
2. लखनऊ स्थित बड़ा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा के निर्माण में लाल-बलुआ पत्थर और संगमरमर का प्रयोग हुआ था ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2
उत्तर- D
73. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों में से किसने भारत के हीरों और हीरे की खदानों की विस्तृत रूप से चर्चा की?
(A) फ्रांस्वा बर्नियर
(B) ज्याँ-बैप्टिस्ट टेवर्नियर
(C) ज्याँ द थेवेनो
(D) एबे बाथैलेमी कारे
उत्तर- B
74. भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन भावी बुद्ध है, जो संसार की रक्षा हेतु अवतरित होंगे?
(A) अवलोकितेश्वर
(B) लोकेश्वर
(C) मैत्रेय
(D) पद्मपाणि
उत्तर- C
75. लॉर्ड वेलेज़ली द्वारा लागू की गई सहायक संधि व्यवस्था के बारे में
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन लागू नहीं होता?
(A) दूसरों के खर्च पर एक बड़ी सेना बनाए रखना
(B) भारत को नेपोलियन के ख़तरे से सुरक्षित रखना
(C) कंपनी के लिए एक नियत आय का प्रबन्ध करना
(D) भारतीय रियासतों के ऊपर ब्रिटिश सर्वोच्चता स्थापित करना
उत्तर- C
76. निम्नलिखित में से किससे/किनसे भारत में अंग्रेज़ी शिक्षा की नींव पड़ी ?
1. 1813 का चार्टर ऐक्ट
2. जनरल कमेटी ऑफ़ पब्लिक इंस्ट्रक्शन, 1823
3. प्राच्यविद् एवं आंग्लविद् विवाद
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
उत्तर- D
77. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कृत्रिम झील है ?
(A) कोडाईकनाल (तमिल नाडु)
(B) कोल्लेरू (आँध्र प्रदेश)
(C) नैनीताल (उत्तराखंड)
(D) रेणुका (हिमाचल प्रदेश)
उत्तर- A
78. प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय की फ्लैगशिप स्कीम है ।
2. यह, अन्य चीज़ों के साथ-साथ, सॉफ्ट स्किल, उद्यमवृत्ति, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता में भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी ।
3. यह देश के अविनियमित कार्यबल की कार्यकुशलताओं को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढाँचा (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के साथ जोड़ेगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
उत्तर- C
79. 1920 में, निम्नलिखित में से किसने अपना नाम परिवर्तित कर “स्वराज्य सभा” रख लिया ?
(A) ऑल इंडिया होम रूल लीग
(B) हिन्दू महासभा
(C) साउथ इंडियन लिबरल फेडरेशन
(D) द सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी
उत्तर- A
80. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले हुई ?
(A) स्वामी दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना की
(B) दीनबंधु मित्र ने नीलदर्पण का लेखन किया
(C) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने आनंदमठ का लेखन किया
(D) सत्येन्द्रनाथ टैगोर इंडियन सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता पाने वाले प्रथम भारतीय बने ।
उत्तर- B