2019 UPSC IAS Mock-Test-1 ( Current Affairs) HINDI
Question 1
राष्ट्रमंडल देशों के संबंध में निम्न कथनों पर ध्यान दें –
(1) इसका आरम्भ सन् 1931 में हुआ था।
(2) इसके सभी सदस्य अनिवार्य रूप से पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश होने चाहिए।
(3) भारत सन् 1950 में इसका सदस्य बना।
उपरोक्त कथनो में से सही की पहचान कीजिये।
कूट-
a) 1, 3 सही
b) 2, 3 सही
c) 1 सही
d) 2 सही
Question 2
प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India)के संबंध में निम्न तीन कथनों पर विचार करें-
1- यह एक सांविधिक (Statutory) निकाय है।
2- इसमें अध्यक्ष सहित कुल चार सदस्य होते हैं।
3- इसका मूल उद्देश्य आर्थिक क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।
कूट-
a) 1, 3 सही
b) 2, 3 सही
c) 1 सही
d) 3 सही
Question 3
यदि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में तेल के मूल्य में वृद्धि होती है तो भारत पर उसके क्या-क्या प्रभाव होंगे?
(1) व्यापार घाटे में वृद्धि
(2) सकल घरेलू उत्पाद में कमी
(3) महंगाई में वृद्धि
कूट:
a) 1, 3
b) 1, 2
c) 2, 3
d) 1, 2, 3
Question 4
निम्न में से किन्हें-किन्हें केवल महाभियोग/महाभियोग जैसी प्रक्रिया के द्वारा ही उनके पद से हटाया जा सकता है।
(1) भारत के राष्ट्रपति
(2) भारत के प्रधानमंत्री
(3) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(4) भारत के महान्यायवादी
कूट-
a) 1, 3
b) 1,3, 4
c) 1, 2, 3
d) 1, 2 ,3 ,4
Question 5
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के संबंध में दिए गये कथ्यों में से गलत कथ्य की पहचान करें।
a) रेपो दर हमेशा रिवर्स रेपो दर से अधिक होती है।
b) रेपो दर कभी-कभी रिवर्स रेपो दर से कम हो सकती है।
c) सांविधिक तरलता अनुपात(SLR) अक्सर रेपो एवं रिवर्स रेपो दर से अधिक होता है।
d) नगद आरक्षित अनुपात (CRR),SLR से कम होता है।
Question 6
निम्न में कौन सा/से ग्लोटीन शब्द के अभिप्राय से जुड़े हुए हैं?
(1) मृत्यदंड का एक तरीका।
(2) संसद में अनुदान मांगों (Demand of Grants) की स्वीकृति।
(3) मानव शरीर में पाया जाने वाला एक प्रकार का प्रोटीन
कूट-
a) 1
b) 1, 2
c) 2
d) 1, 2, 3
Question 7
निम्न में किन स्थानों को लेकर चीन भारत के साथ विवाद उत्पन्न करता रहता है?
(1) असाफीला
(2) डोकलाम
(3) पैंगोंग झील
कूट-
a) 1, 3
b) 2, 3
c) 1, 2
d) 1, 2, 3
Question 8
अन्तरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच (International Energy Forum)के संबंध में प्रस्तुत कथनों पर विचार करें।
(1) इस संगठन में विश्व की ऊर्जा की 90 प्रतिशत मांग एवं आपूर्ति करने वाले राष्ट्र शामिल हैं।
(2) इस संगठन का मुख्यालय सउदी अरब के रियाद में है।
(3) इसका 16वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन सन् 2018 में भारत में हुआ था।
कूट-
a) 1, 2 सही
b) 1, 3 सही
c) 1, 2, 3 सही
d) केवल 3 सही
Question 9
विश्व व्यापार संगठन निम्न में से किन-किन विषयों का नियमन (Regulate) करता है?
(1) वस्तुयें
(2) सेवायें
(3) बौद्धिक सम्पदा
(4) पर्यावरण संरक्षण
कूट-
a) 1, 2, 3
b) 2, 3, 4
c) 1, 2
d) केवल 1
Question 10
भारतीय अर्थव्यवस्था का ‘कोर सेक्टर’ कहने पर किन-किन उद्योगों का बोध होता है?
(1) इस्पात उद्योग
(2) रासायनिक उर्वरक
(3) वस्त्र उद्योग
(4) पेट्रोलियम क्षेत्र
(5) सिमेन्ट
समूह-
a) 1, 2, 3, 5
b) 1, 2, 3, 4
c) 1, 2, 4, 5
d) 1, 2, 3, 4, 5
Question 11
‘‘श्रमिक दिवस’’ से संबंधित घटना एक मई 1886 को किस देश में घटित हुई थी।
a) कनाड़ा
b) संयुक्त राज्य अमेरीका
c) जर्मनी
d) इंग्लैण्ड
Question 12
सन् 1998 में स्थापित ‘दिहांग-दिबांग बायोस्फियर रिजर्व’ के बारे में दिये गये निम्न दो कथनों पर विचार करें।
(1) यह अरूणाचल प्रदेश में स्थित है।
(2) इसमें उष्ण कटिबंध से लेकर पर्वतीय टूंड्रा सदृश्य वनस्पतियां अपनी प्राकृतिक एवं सततता की स्थिति में पाई जाती हैं।
विकल्प-
a) 1 सही है
b) 2 सही है
c) 1, 2 सही हैं
d) न तो 1 सही है और न ही 2
Question 13
‘‘समुद्री कबीला’’ कही जाने वाली बजाऊ जनजाति कहाँ की है?
a) इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस
b) इंग्लैण्ड, फ्रांस, स्पेन
c) जापान, मंचूरिया, उत्तरी कोरिया
d) भारत, श्रीलंका, मालदीव
Question 14
भारतीय प्रशासन की सर्वाधिक बड़ी समस्या है –
a) नीति-निर्माण
b) कार्यान्वयन
c) वित्त का अभाव
d) समन्वय
Question 15
निम्न में किन स्थलों का समूह ‘बुद्ध सर्किट’ में शामिल नहीं है?
a) बोधगया, लुम्बिनी, सारनाथ, राजगीर
b) नालंदा, वैशाली, वाराणसी, कुशीनगर
c) लुम्बिनी, पटना, उज्जैन, नालंदा
d) वैशाली, राजगीर, नालंदा, सारनाथ
Question 16
नार्डिक राष्ट्रों के सही समूह की पहचान करें।
(1) नार्वे
(2) स्वीडन
(3) डेनमार्क
(4) स्विटजरलैण्ड
(5) फिनलैण्ड
समूह
a) 1, 3, 4, 5
b) 1, 2, 3, 5
c) 1, 3, 5
d) 1, 2, 3, 4, 5
Question 17
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल, 2018 के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें।
1-इसमें भारत का प्रदर्शन अब तक का सर्वाधिक उत्तम प्रदर्शन रहा है।
2-भारत के लिए सर्वाधिक स्वर्ण पदक महिला खिलाड़ियों ने जीते।
3-भारत को सबसे अधिक स्वर्ण पदक निशानेबाजी में मिले।
विकल्प
a) 1, 2 सही
b) 2, 3 सही
c) 1, 2, 3 सही
d) केवल 3 सही
Question 18
‘राष्ट्रीय ग्राम स्वराज्य अभियान’ के उद्देश्यों में कौन शामिल नहीं है।
a) पंचायतों एवं ग्राम सभाओं की क्षमता एवं प्रभावशीलता को बढ़ाना।
b) प्रशिक्षण के लिए संस्थागत व्यवस्था करना।
c) पंचायतों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाना।
d) PESA कानून को लागू करना।
Question 19
सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम, 1958 किन-किन राज्यों/क्षेत्रों में लागू किया जा चुका है।
1-अरुणाचल प्रदेश
2-असम
3-छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित क्षेत्र
4-मिजोरम
5-मेघालय
समूह
a) 1, 2, 4, 5
b) 1, 2, 3, 4
c) 3, 4, 5
d) 1, 2, 3, 4, 5
Question 20
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा हटाये जाने के संबंध में निम्न तीन कथनों पर विचार करें।
1-न्यायाधीशों को केवल उनके सिद्ध कदाचार (Misbehavior) एवं असमर्थता (incapacity) पर ही हटाया जा सकता है।
2-इनके लिए महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख संविधान में है।
3-महाभियोग प्रस्ताव को दोनों सदनों में विशेष बहुमत द्वारा पारित होना चाहिए।
कूट
a) 2, 3 सही
b) 1, 3 सही
c) केवल 1 सही
d) 1, 2, 3 सही
Question 21
कैम्ब्रिज एनालिटिका फर्म के संबंध में प्रस्तुत कथनों पर ध्यान दें।
1-यह संयुक्त राज्य अमेरीका की कम्पनी है।
2-इसका मुख्य कार्य राजनीतिक परामर्श प्रदान करना है।
3-निजी डॉटा की चोरी करने के आरोप के कारण अंततः इस कम्पनी ने अपना कारोबार बंद कर दिया था।
कूट
a) 1, 2 सही
b) 1, 3 सही
c) 2, 3, सही
d) 1, 2, 3 सही
Question 22
राष्ट्रीय महत्व के कलात्मक एवं ऐतिहासिक अभिरुचि वाले स्मारकों, स्थलों एवं वस्तुओं का संरक्षण करने संबंधी दायित्वों की बात किसमें शामिल है।
a) राज्य के नीति निदेशक तत्व
b) मूल कर्तव्य
c) मौलिक अधिकार
d) उपरोक्त में कोई भी नहीं।
Question 23
छावनी परिषद के संबंध में निम्न विचारों का अवलोकन करें।
1-सन् 2006 का छावनी अधिनियम केन्द्र सरकार द्वारा बनाया गया है।
2-परिषद के कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति भारत सरकार करती है।
3-यह रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन कार्य करती है।
कूट-
a) 1, 3 सही
b) 1, 2 सही
c) 2, 3, सही
d) 1, 2, 3 सही
Question 24
‘आयुष्यमान भारत’ योजना के खर्च का केन्द्र एवं राज्यों द्वारा वहन किये जाने का प्रतिशत क्रमशः क्या है?
a) 75:25
b) 60:40
c) 50:50
d) 40:60
Question 25
परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (Nuclear supplier group) के संबंध में गलत कथन को पहचानें।
a) इस समूह के गठन की पृष्ठभूमि में भारत द्वारा 1974 में किया गया परमाणु परीक्षण रहा है।
b) भारत सन् 2017 में इसका सदस्य बना।
c) चीन ने इस आधार पर भारत की सदस्यता का विरोध किया था कि भारत ने परमाणु अप्रसार संधि (NPT) पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं।
d) पाकिस्तान इस समूह का सदस्य नहीं है।
Question 26 –
संत कबीरदास के संबंध में निम्न कथनों का अवलोकन करें।
- वे मूलतः निर्गुण ब्रह्म के उपासक थे।
- उनके दार्शनिक विचार अद्वैतवाद के काफी निकट हैं।
- उन्होंने भारतीय तांत्रिक पद्धति को वैज्ञानिक आधार प्रदान किया।
सही तथ्यों का समूह
- a) 1, 2
- b) 2, 3
- c) 1, 3
- d) 1, 2, 3
Question 27 –
निम्न में सही युग्मों के समूह की पहचान करें।
- एज्मपशन द्वीप – सेशेल्स
- अगलेगा द्वीप – मारिशस
- दिएगो गार्सिया द्वीप – चीन
- सोकोत्रा द्वीप – यमन
कूट
- a) 1, 2
- b) 2, 3, 4
- c) 1, 2, 4
- d) 1
Question 28 –
वन धन योजना के संबंध में सही कथनों के समूह पर निशान लगायें।
- इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को वनोपज का सही मूल्य दिलवाना है।
- इस योजना की नोडल एजेंसी वन एवं पर्यावरण मंत्रालय है।
- इससे जनजातियों की आय में वृद्धि हो सकेगी।
कूट
- a) 1, 2
- b) 2, 3
- c) 1, 2, 3
- d) केवल 3
Question 29 –
पिछले दिनों समाचार पत्रों में ‘केरूंग’ (Kyirong) शब्द चर्चा में आया था। यह क्या है?
- a) नेपाल का बहुचर्चित हिल स्टेशन
- b) चीन का सक्रिय ज्वालामुखी
- c) तिब्बत का एक व्यापारिक केन्द्र
- d) भूटान का प्रसिद्ध बौद्ध मठ
Question 30 –
निम्न दो कथनों का अवलोकन करें।
- जम्मू-कश्मीर राज्य में संविधान के अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है।
- जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होते ही वहाँ की विधान सभा स्वतः ही भंग हो जाती है।
कूट-
- a) 1 सही
- b) 2 सही
- c) 1, 2 सही
- d) 1, 2 गलत
Question 31 – किसी राज्य के विधान सभा चुनाव में किसी भी एक दल को बहुमत न मिलने की स्थिति में उपयुक्त प्रावधान है कि राज्यपाल –
- a) पुनः चुनाव कराने का आदेश दे।
- b) सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने को कहे।
- c) सरकार बनाने के विभिन्न दावों पर विचार करें।
- d) निर्णय केन्द्र सरकार को हस्तान्तरित कर दे।
Question 32 –
निम्न में से किस वस्तु में ट्रांस फैट की मात्रा न्यूनतम होगी।
- a) वनस्पति घी
- b) मक्खन
- c) सरसों का तेल
- d) जैतून (आलिव) का तेल
Question 33 –
पूर्वोत्तर परिषद के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें।
- यह मूलतः सांविधिक सलाहकारी निकाय है।
- राज्य के मुख्यमंत्री बारी-बारी से एक-एक वर्ष के लिए इसके अध्यक्ष बनते हैं।
- यह मूलतः केन्द्र के गृह मंत्रालय के द्वारा संचालित होता है।
सही कथ्यों का समूह
- a) 1, 3
- b) 2, 3
- c) 1 , 2
- d) 2
Question 34 –
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के बारे में निम्न कथनों का अवलोकन करें।
- भारत इसके संस्थापक सदस्यों में से एक है।
- पाकिस्तान इसका सदस्य नहीं है।
- चीन के अतिरिक्त रूस भी इसका सदस्य है।
सही कथ्यों का समूह
- a) 1, 3
- b) 2, 3
- c) 1, 2, 3
- d) केवल 3
Question 35 – निम्न में कौन सम्प्रभुता के अर्थ को सर्वाधिक प्रभावशाली रूप में व्यक्त करता है।
- a) विदेशी आक्रमण का विरोध करने की क्षमता
- b) राष्ट्रीय हितों के मामलों में किसी बाहरी शक्ति के सामने न झुकने का साहस
- c) राज्य के बारे में समस्त निर्णय लेने का सर्वोपरि अधिकार।
- d) राष्ट्र की अखंडता की रक्षा का अधिदेश।
Question 36 –
इन्टरपोल के संबंध में निम्न कथनों का अवलोकन करें।
- इसका गठन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ की एक सहायक एजेंसी के रूप में हुआ।
- यह अन्तरराष्ट्रीय स्तर की एक गुप्तचर संस्था है।
समूह
- a) 1 सही
- b) 2 सही
- c) 1, 2 सही
- d) 1, 2 गलत
Question 37 –
‘ट्रेड वार’ का सर्वोत्तम अस्त्र है –
- a) आयात शुल्क में कमी।
- b) निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध।
- c) आयात शुल्क में वृद्धि।
- d) सब्सिडी में भारी वृद्धि।
Question 38 –
भारतीय चीनी उद्योगों के समक्ष सबसे बड़ा संकट है –
- a) गन्ने के मूल्यों में बहुत अधिक बढ़ोत्तरी
- b) गन्ना उत्पादन में गिरावट
- c) सरकार की लेव्ही की नीति
- d) चीनी के मूल्यों में कमी।
Question 39 –
यदा-कदा विज्ञापनों में सुनाई पड़ने वाले शब्द ‘‘ग्रीन गुड डीड’’ (हरे अच्छे कर्म) का आशय मुख्यतः है –
- a) हरी सब्जियों के उत्पादन को बढ़ाने से ।
- b) वनों को कटने से बचाने से।
- c) प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं का न्यूनतम उपयोग करने से।
- d) चारागाहों के विस्तार से।
Question 40 –
‘क्लाउड कंप्यूटिंग” है –
- a) कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाने की तकनीक।
- b) मानूसन का पूर्वानुमान लगाने का यंत्र।
- c) सूखा प्रभावित क्षेत्रों में कृत्रिम वर्षा की प्रणाली।
- d) बादलों का अध्ययन करने का विज्ञान।
Question 41 –
निम्न के सुमेलन का अवलोकन करें।
- सुकोत्रा द्वीप – यमन
- फेटो आतंकवादी समूह – तुर्की
- किलुआ ज्वालामुखी – हवाई द्वीप
सही मेलों का समूह
- a) 1, 3
- b) 2, 3
- c) 1, 2
- d) 1, 2, 3
Question 42 –
राष्ट्रीय जैविक ईंधन नीति 2018 (National Biofuel Policy,2018) के अन्तर्गत एथनोल के उत्पादन के लिए कच्चे माल का दायरा बढ़ाया गया है। इस दायरे में निम्न में से कौन-कौन से उत्पाद शामिल हैं।
- गन्ने का रस
- चुकन्दर
- स्टार्च युक्त पदार्थ
- खराब आलू
समूह
- a)1, 2, 4
- b)2, 3, 4
- c)1, 2, 3, 4
- d)1, 3, 4
Question 43 –
केरल के कोझिकोड शहर में फैले निपाह वायरस के बारे में निम्न कथनों का अवलोकन करें।
- यह एक संक्रामक वायरस है।
- इसके कारण व्यक्ति में ज्वर भी आ सकता है।
- इस वायरस को मलेशिया के एक क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।
सही कथ्य/कथ्यों का समूह
- a) केवल 1
- b) केवल 1 और 2
- c) केवल 1 और 3
- d) 1, 2 और 3
Question 44 –
दुक्म बंदरगाह के संबंध में इन कथनों को देखें।
- यह फारस की खाड़ी एवं हिन्द महासागर के महत्वपूर्ण जलमार्ग पर स्थित एक कृत्रिम बंदरगाह है।
- यह बंदरगाह ओमान में है।
- भारतीय नौसेना की इस बंदरगाह तक पहुँच है।
सही कथ्यों का समूह
a) 1, 2
b) 2, 3
c) 1, 3
d) 1, 2, 3
Question 45 –
निम्न दो कथनों का अवलोकन करें।
- उत्तर प्रदेश के नोएडा में मोबाइल फोन बनाने का वैश्विक केन्द्र स्थापित किया गया है।
- यह उद्योग उत्तरी कोरिया की कम्पनी सैमसंग ने लगाया है।
सही उत्तर-
a) 1 सही
b) 2 सही
c) 1, 2 सही
d) 1, 2 गलत
Question 46 –
वर्ष 2022 की विश्व फुटबाल प्रतियोगिता कहाँ आयोजित होगी?
a) फ्रांस
b) क्रोएशिया
c) कतर
d) सर्बिया
Question 47 –
अनुच्छेद 239 एए का संबंध निम्न में से किससे है?
a) कश्मीर में राज्य से बाहर के लोगों के द्वारा भूमि की खरीदी
b) असम में रह रहे घुसपैठियों के निष्कासन
c) नागालैण्ड में सैनिकों की तैनाती
d) दिल्ली राज्य के अधिकार।
Question 48 –
विधि आयोग ने जुलाई 2018 में निम्न में से किसे वैध बनाये जाने की अनुशंसा की है?
a) घुड़दौड़ में धन लगाना
b) खेल में सट्टेबाजी
c) लाटरी टिकट जारी करना
d) उपर्युक्त सभी
Question 49 –
निम्न दो कथनों पर ध्यान दें।
- जीवन बीमा निगम ने आईडीबीआई बैंक को अधिग्रहित किया है।
- निगम की इस बैंक में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी।
सही उत्तर
a) केवल 1 सही
b) केवल 2 सही
c) दोनों सही
d) दोनों गलत
Question 50 –
अमेरिका द्वारा ईरान से परमाणु समझौते को तोड़ने का भारत पर क्या प्रभाव पड़ा ?
a) भारत-ईरान के संबंधों में तनाव।
b) ईरान द्वारा भारत को तेल की आपूर्ति बन्द।
c) भारत द्वारा ईरान से तेल के आयात पर रोक।
d) उपर्युक्त में कोई भी नहीं।