UPPCS 2018 PRE RESULT का इंतजार करने वालों को सन्देश
जय हिंद दोस्तों
इस समय आपकी जो फीलिंग है मैं उन्हें भली-भांति समझ सकता हूं शुक्रवार शाम को आपका यूपीपीसीएस 2018 का रिजल्ट आ जाएगा जिसमें बहुत सारे लोगों का सिलेक्शन हो जाएगा और मैन्स देने का मौका मिलेगा लेकिन मैं यह कहूं कि बहुत ज्यादा लोगों का नहीं होगा| चाहे मेरिट कितनी भी जाए यह कोई मायने नहीं रखता है मायने बस इतनी सी बात रखती है कि कुछ लोगों का होगा और बहुत सारे लोगों का नहीं हो पाएगा बहुत सारे लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं इस बार तो हमारा हो ही जाएगा हमारे माता-पिता दोस्त रिश्तेदार सभी आस लगाए बैठे हैं कि हमारे बच्चे का सिलेक्शन हो जाएगा और इस बार कोई ना कोई पोस्ट मिल ही जाएगी इसी बीच में कुछ लोगों को निराशा भी हाथ लगेगी और बहुत सारे लोगों को आशा भी हाथ लगेगी बहुत सारे लोग मैन्स लिखेंगे मेंस के बाद फिर से कुछ लोगों को आशा हाथ लगेगी फिर से निराशा हाथ लगेगी और फिर इंटरव्यू होगा इंटरव्यू में फाइनली जो सिलेक्शन होंगे वह एक नया मुकाम हासिल करेंगे और जो लोग रह जाएंगे वह फिर से 2019 का प्री एग्जाम देंगे |
बात कर लेते हैं आज की , आज आपकी फीलिंग कैसी हैं आज बहुत ही परेशान सा महसूस कर रहे होंगे ऐसा लग रहा होगाकि कल इतनी जल्दी से आ जाए और वह कल आपके लिए एक नई रोशनी देने वाली बन जाए जो हमने सोची है वही मेरिट चली जाए, काश मेरा सिलेक्शन हो जाए ,एक बार मैन्स देने का मौका मिल जाए तो मैं भी एसडीएम ,डीएसपी बन सकूँगा /सकुंगी |
दोस्तों यह एक सच्चाई है और यह आपको स्वीकार करनी होगी आपके अंदर जो ज्वालामुखी जैसी स्थिति हो गई है वह आप को शांत करनी होगी क्योंकि कल वह दिन है जब आप दोराहे पर खड़े होंगे जिन लोगों का हो जाएगा उन्हें नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा जिन लोगों का नहीं हो पाएगा उन्हें फिर से एग्जाम की तैयारी करनी होगी और मैं समझ सकता हूं इसलिए आप सभी लोगों को एक संदेश है आप कहीं घूमने जाएंगे यानी शुक्रवार को कहीं घूमने जाए अपने आप को मनोरंजन में व्यस्त रखें यह दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है और निराश किसी भी स्थिति में नहीं होना है शाम होने के बाद फिर से सुबह जरूर होती है इस सच्चाई को आपको स्वीकार करना ही होगा |
धन्यवाद
GOLDEJJ KUMAR