UPSC IAS के इंटरव्यू में लड़की से पूछा फाँसी सूर्य निकलने से पहले ही क्यों दी जाती हैं ?
सवाल : किसी भी मुजरिम को फाँसी सूर्य निकलने ने पहले ही क्यों दी जाती हैं ?
जवाब : इसलिए दी जाती हैं, क्योंकि सूरज निकलने के बीच इंसान का दिमाग सबसे ज्यादा शांत होता है और फांसी के समय उसके शरीर में ज्यादा तड़पन और अकड़न नहीं होती और दूसरे शब्दों में जेल मैन्युअल के तहत फांसी सूर्योदय से पहले के समय दी जाती है क्योकि जेल के अन्य कार्य सूर्योदय के बाद शुरू हो जाते है। अन्य कार्य प्रभावित न हो इसलिए सुबह फांसी दी जाती है |
सवाल : वो कौनसी चीज हैं जो नाम लेते ही टूट जाती हैं ?
जवाब : शांति या चुप्पी नाम लेते ही टूट जाती हैं |
सवाल : शहद से मीठा और सूर्य से गर्म कौन हैं ?
जवाब : कोई नही |