UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2011(31-40 Questions)
Q 31.पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह इसलिए पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण
(a)उतनी दूरी पर अस्तित्वहीन होता है
(b)चंद्रमा के आकर्षण से निष्क्रिय हो जाता है
(c)उसकी नियमित चाल के लिए आवश्यक गति प्रदान करता है
(d)उसकी गति के लिए आवश्यक त्वरण प्रदान करता है
उत्तर- (d)
Q 32.भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1.विगत पाँच वर्षों में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर सतत रूप से बढ़ी है।
2.विगत पाँच वर्षों में प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर सतत रूप से बढ़ी है।
उपर्युक्त मे से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/है?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (d)
Q 33.भारत में निम्नलिखित में से किसकी कृषि तथा सहबद्ध गतिविधियों में ऋण के वितरण में सबसे अधिक हिस्सेदारी है?
(a)वाण्ज्यिक बैंकों की
(b)सहकारी-बैंकों की
(c)क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की
(d)सूक्ष्म-वित्त (माइक्रोफाइनेंस) संस्थाओ की
उत्तर- (a)
Q 34.सरकार के समावेशित वृद्धि लक्ष्य को आगे ले जाने में निम्नलिखित में से कौन-सा/ कौन से कार्य सहायक साबित हो सकते हैं:
1.स्व-सहायता समूहों (सेल्फ-हैल्प ग्रुप्स) को प्रोत्साहन देना
2.सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहन देना
3.शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू करना
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 35.भारत सरकार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (CPSEs) में लगी अपनी ईक्विटी का विनिवेश क्यों कर रही है?
1.सरकार अपनी ईक्विटी के विनिवेश से मिले राजस्व का उपयोग मुख्यतः अपने बाह्य ऋण को लौटाने मे करना चाहती है।
2.सरकार अब (CPSEs) के प्रबंधन का नियंत्रण अपने हाथों में नहीं रखना चाहती।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन- से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (d)
Q 36.क्षुद्रग्रहों तथा धूमकेतु के बीच क्या अंतर होता है?
1.क्षुद्रग्रहों लघु चट्टानी ग्राहिकाएँ (प्लेनेटॉयड) है, जबकि धूमकेतु हिमशीतित गैसों से निर्मित होते हैं जिन्हें चट्टानी और धातु पदार्थ आपस में बाँधे रखते है।
2.क्षुदग्रहा अधिकांशतः वृहस्पति और मंगल के परिक्रमापथा के बीच पाए जाते हैं, जबकि धूमकेतु अधिकांशतः शुक्र और बुध के बीच पाए जाते हैं।
3.धूमकेतु गोचर दीप्तिमान पुच्छ दर्शाते हैं, जबकि क्षुद्रग्रह यह नहीं दर्शाते।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 1 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 37.आर्थिक विकास सामान्यतया युग्मित होता है
(a)अवस्फीति के साथ
(b)स्फीति के साथ
(c)स्टैगफ्रलेशन के साथ
(d)अतिस्फीति के साथ
उत्तर- (b)
Q 38.भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक दर कम करने के फलस्वरूप
(a)बाजार की तरलता बढ़ जाती है
(b)बाजार की तरलता घट जाती है
(c)बाजार की तरलता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(d)वाणिज्यिक बैंक अधिक जमापूँजी संगृहीत कर लेते हैं
उत्तर- (a)
Q 39.उत्तरी गोलार्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्ध में पश्चिमी पवन अधिक सशक्त तथा स्थायी होती है, क्यों?
(a)उत्तरी गोलार्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्ध में भू-खंड कम है।
(b)उत्तरी गोलार्ध की तुलना के दक्षिणी गोलार्ध में कोरिऑलिस बल अधिक होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/है?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (a)
Q 40.निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत और पूर्वी एशिया के बीच नौसंचालक समय (नेविगेशन टाइम) और दूरी अत्यधिक कम किए जा सकते है?
1.मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच मलक्का जलडमरूमध्य को अधिक गहरा बनाकर।
2.सियोम खाड़ी और अंडमान सागर के बीच का भूसंधि जलडमरूमध्य के पार नई नहर खोल खोल कर।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/है?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (b)
ALL QUESTIONS LINK