UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2011(71-80 Questions)
Q 71.निम्नलिखित में से कौन-सी मूल्य आधारित कर (वैल्यू ऐडेड टैक्स) की विशेषता नहीं है?
(a)यह बहु-बिंदु लक्ष्य आधारित कर (टैक्सेशन) प्रणाली है।
(b)यह उत्पादन/वितरण श्रंखला में लेनदेन के हर चरण में मूल्य-संवर्धन पर लगाया गया कर (टैक्स) है
(c)वह वस्तुओं तथा सेवाओं पर उपभोग के अंतिम चरण में लगाया गया कर (टैक्स) है जिसका वहन अंततः उपभोक्ताओं को करना पड़ता है।
(d)यह मूलभूत रूप से केंद्र सरकार का विषय है और राज्य सरकारों का दायित्व इसे सफलता के साथ करने तक सीमित है
उत्तर- (d)
Q 72.‘बंद अर्थव्यवस्था’ वह अर्थव्यवस्था है जिसमें
(a)मुद्रा पूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है
(b)घाटे की वित्त व्यवस्था होती है
(c)केवल निर्यात होता है
(d)न तो निर्यात, न ही आयात होता है
उत्तर- (d)
Q 73.जब किसी वृक्ष की छाल, वृक्ष के आधार के पास से गोलाकार चारों तरफ से हटा दी जाती है तो यह वृक्ष धीरे-धीरे सूख कर मर जाता है, क्योंकि
(a)मृदा से जल वाष्प अंगों में नहीं पहुँच पाता
(b)जड़ें ऊर्जा से वंचित रह जाती है
(c)वृक्ष मृदा-जीवाणुओं से संक्रमित हो जाता है
(d)जड़ों के श्वसन हेतु ऑक्सीजन नहीं प्राप्त हो पाता
उत्तर- (b)
Q 74.‘न्यू स्टार्ट संधि’ (New START TREATY) समाचारों में रही थी। यह संधि क्या है?
(a)यह संयुक्त राज्य अमेरिका तथा रूसी संघ के बीच नाभिकीय शस्त्रें पर कटौती करने की द्विपक्षीय सामरिक महत्व की संधि है
(b)यह पूर्वी एशिया शीर्ष सम्मेलन के सदस्यों के बीच बहुपक्षीय ऊर्जा सुरक्षा सहयोग संधि है
(c)यह रूसी संघ तथा यूरोपीय संघ के बीच ऊर्जा सुरक्षा सहयोग संधि है
(d)यह फ्ब्रिक्सय् (brics) देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए की गई बहुपक्षीय सहयोग संधि है।
उत्तर- (a)
Q 75.निम्नलिखित में से तीन मानकों के आधार पर पश्चिमी घाट-श्रीलंका एवं इंडो-बर्मा क्षेत्रों जैवविविधता के प्रखर स्थलों (हॉस्टपॉट्स) के रूप में मान्यता प्राप्त हुई हैः
1.जाति बहुतायता (स्पीशीय रिचनेस)
2.वानस्पतिक घनत्व
3.स्थानिकता
4.मानवजाति-वानस्पतिक महत्व
5.आंशका बोध
6.वनस्पति एवं प्राणीजाति का ऊष्ण व आर्द्र परिस्थितियों के प्रति अनुकूलन
उपर्युक्त में से कौन-से तीन मानक इस संदर्भ में सही हैं?
(a)1, 2 और 6
(b)2, 4 और 6
(c)1, 3 और 5
(d)3, 4 और 6
उत्तर- (c)
Q 76.हाल के वर्षों में मानव गतिविधियों के कारण वायुमंडल में कार्बन-डाइऑक्साइड की बढ़ोतरी हुई है, किंतु उसमें से बहुत-सी वायुमंडल के निचले भाग में नहीं रहती, क्योंकिः
1.वह बाह्य समतापमंडल में पलायन कर जाती है।
2.समुद्रों में पादपप्लवक प्रकाशसंश्लेषण कर लेते हैं।
3.ध्रुवीय बर्फ-छत्रक वायु का प्रग्रहण कर लेते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)2 और 3
(d)केवल 3
उत्तर- (b)
Q 77.पारितंत्र उत्पादकता के संदर्भ में समुद्र उत्प्रवाह (अपवेलिंग) क्षेत्र इसलिए महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि ये निम्नलिखित माध्यम/माध्यमों से समुद्री उत्पादकता बढ़ाते हैं:
1.अपघटक सूक्ष्मजीवीयों को सतह पर लाकर।
2.पोषकों को सतह पर लाकर।
3.अधस्थली जीवों को सतह पा लाकर।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)2 और 3
(d)केवल 3
उत्तर- (b)
Q 78.यदि उष्णकटिबंधीय वर्षा-वन काट दिया जाए, तो यह उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन की तुलना में शीघ्र पुनर्योजित नहीं हो पाता। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि
(a)वर्षा-वन की मृदा में पोषकों का अभाव होता है
(b)वर्षा-वन में वृक्षों के प्रवर्ध्यों की जीवन क्षमता दुर्बल होती है
(c)वर्षा-वन की जातियाँ धीमी गति से बढ़ती हैं
(d)विदेशज जातियाँ वर्षा-वन की उर्वर मृदा पर अतिक्रमण कर जाती हैं
उत्तर- (a)
Q 79.हिमालय पर्वतप्रदेश जाति-विविधता की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। इस संवृत्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारण सबसे उपयुक्त है?
(a)यहाँ अधिक वर्षों होती है, जो प्रचुर वनस्पति वृद्धि को बढ़ावा देती है
(b)यह विभिन्न जीव-भौगोलिक क्षेत्रों का संगम है
(c)इस क्षेत्र में विदेशज तथा अतिक्रामक जातियाँ प्रवेश नहीं कराई गई हैं
(d)यहाँ मनुष्यों का कम हस्तक्षेप है
उत्तर- (b)
Q 80.भारत के संदर्भ में निम्नलिखित केंद्रीय अधिनियमों पर विचार कीजिएः
1.आयात एवं निर्यात (नियंत्रण) अधिनियम, 1947
2.खनन एवं खनिज विकास (नियमन) अधिनियम, 1957
3.सीमा शुल्क अधिनियम, 1962
4.भारतीय वन अधिनियम, 1927
उपर्युक्त में से कौन-से अधिनियम देश में जीव-विविधता संरक्षण की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं अथवा उस पर असर डालते हैं:
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 2, 3 और 4
(c)1, 2, 3 और 4
(d)उपर्युक्त अधिनियमों में से कोई भी नहीं
उत्तर- (c)