UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2012(91-100 Questions)
Q 91.भारत सरकार ‘सी बकथोर्न’ की खेती को प्रोत्साहित कर रही है। इस पादप का क्या महत्त्व है?
1.यह मृदा-क्षरण के नियंत्रण में सहायक है और मरुस्थलीकरण को रोकता है।
2.यह बायोडीजल का एक समृद्ध स्रोत है।
3.इसमें पोषकीय मान होता है और यह उच्च तुंगता वाले ठंडे क्षेत्रों में जीवित रहने के लिए भली-भाँति अनुकूलिता होता है।
4.इसकी इमारती लकड़ी का उच्च वाणिज्यिक मूल्य है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)2, 3 और 4
(c)1 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 92.निम्नलिखित में से कौन-सी ‘मिश्रित खेती’ की प्रमुख विशेषता है?
(a)नकदी और खाद्य दोनों सस्यों की साथ-साथ खेती
(b)दो या दो से अधिक सस्यों को एक ही खेत में उगाना
(c)पशुपालन ओर सस्य-उत्पादन को एक साथ करना
(d)उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर- (c)
Q 93.भारत का एक विशेष राज्य निम्नलिखित विशेषताओं से युक्त है
1.यह उसी अक्षांश पर स्थित है, जो उत्तरी राजस्थान से होकर जाता है।
2.इसका 80% से अधिक क्षेत्र वन आवरणांतर्गत है।
3.12% से अधिक वनाच्छादित क्षेत्र इस राज्य के रक्षित क्षेत्र नेटवर्क के रूप में है।
निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा ऊपर दी गई सभी विशेषताओं से युक्त है?
(a)अरुणाचल प्रदेश
(b)असोम
(c)हिमाचल प्रदेश
(d)उत्तराखण्ड
उत्तर- (a)
Q 94.भारत की निम्नलिखित फसलों पर विचार कीजिए
1.लोबिया
2.मूँग
3.अरहर
उपरोक्त में से कौन-सा/से दलहन, चारा और हरी खादके रूप में प्रयोग होता है/होते हैं।
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 95.निम्नलिखित कारकों पर विचार कीजिए
1.पृथ्वी का आवर्तन
2.वायुदाब और हवा
3.महासागरीय जल का घनत्त्व
4.पृथ्वी का परिक्रमण
उपरोक्त में से कौन-से कारक महासागरीय धाराओं को प्रभावति करते हैं?
(a)1 और 2
(b)1, 2 और 3
(c)1 और 4
(d)2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 96.भारत की आर्द्रभूमियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1.आर्द्रभूमि के अंतर्गत देश का कुल भौगोलक क्षेत्र अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात में अधिक अंकित है।
2.भारत में तटीय आर्द्रभूमि का कुल भौगोलिक क्षेत्र आंतरिक आर्द्रभूमि के कुल भौगोलिक क्षेत्र से अधिक है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (a)
Q 97.भारत की निम्नलिखित पर विचार कीजिए
1.मूँगफली
2.तिल
3.बाजरा
उपरोक्त में से कौन-सा/से प्रमुखतया वर्षा-आधारित फसल है/हैं?
(a)1 और 2
(b)2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 98.जब आप हिमालय की यात्रा करेंगे, तो आप निम्नलिखित को देखेंगे
1.गहरे खड्ड
2.U घुमाव वाले नदी-मार्ग
3.समानान्तर पर्वत श्रेणियाँ
4.भू-स्खलन के लिए उत्तरदायी तीव्र ढाल प्रवणता उपरोक्त में से कौन-से हिमालय के तरूण वलित पर्वत (नवीन मोड़दार पर्वत) के साक्ष्य कहे जा सकते हैं?
(a)1 और 2
(b)1, 2 और 2
(c)3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (d)
Q 99.सामान्यतया पृथ्वी की सतह से ऊँचाई बढ़ने के साथ तापमान में घटोतरी होती है, क्योंकि
1.वायुमंडल पृथ्वी की सतह से केवल ऊपर की ओर गर्म हो सकता है।
2.ऊपरी वायुमंडल में आर्द्रता अधिक होती है।
3.ऊपरी वायुमंडल में हवा कम घनी होती है।
निम्नलिखि कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 100. महासागरों का अम्लीकरण बढ़ रहा है। यह घटना क्यों चिंता का विषय है?
1.कैल्सियमी पादपप्लवक की वृद्धि और उत्तरजविता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।
2.प्रवाल-भित्ति की वृद्धि में और उत्तरजीविता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।
3.कुछ प्राणी, जिनके डिम्भक पादपप्लवकीय होते हैं, की उत्तरजीविता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।
4.मेघ बीजन और मेघों का बनना प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगा।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)1, 2 और 3
(b)केवल 2
(c)1 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)