UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2013(41-50 Questions)
Q 41.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.मुद्रास्फीति ऋणियों को लाभ पहुँचाती है।
2.मुद्रास्फीति बॉण्ड-धारकों को लाभ पहुँचाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (a)
Q 42.प्रच्छन्न बेरोजगारी का सामान्यतः अर्थ होता है कि
(a)लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार रहते हैं
(b)वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं है
(c)श्रमिक की सीमान्त उत्पादकता शून्य है
(d)श्रमिकों की उत्पादकता नीची है
उत्तर- (c)
Q 43.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.केन्द्र में मंत्रिपरिषद् संसद के प्रति सामूहिक रूप में उत्तरदायी होगी।
2.संघीय मंत्री भारत के राष्ट्रपति के प्रसाद-पर्यन्त पद धारण करेंगे।
3.विधि-निर्माण हेतु प्रस्ताव के बारे में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को सूचित करेगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 44.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.राष्ट्रीय विकास परिषद्, योजना आयोग का एक अंग है।
2.आर्थिक और सामाजिक योजना को भारत के संविधान की समवर्ती सूची में रखा गया है।
3.भारत का संविधान यह विहित करता है कि पंचायतों को आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय की योजना बनाने का कार्यभार दिया जाना चाहिए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 45.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.राज्य सभा का सभापति तथा उपसभापति उस सदन के सदस्य नहीं होते।
2.जबकि राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के मनोनीत सदस्यों के मतदान का कोई अधिकार नहीं होता, उनको उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में मतदान का अधिकार होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (b)
Q 46.राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.इसका उद्देश्य समान अवसरों के आधार पर समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवाएँ उपलब्ध कराना है।
2.यह देश-भर में विधिक कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों को निर्देश जारी करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (c)
Q 47.तड़ित्-झंझा के दौरान, आकाश में तड़ित् किसके/किनके द्वारा उत्पन्न होती है/हैं?
1.आकाश में कपासी-वर्षी मेंघों के मिलने से
2.तड़ित् से, जो वर्षामेंघों को पृथक् करती है।
3.हवा और जल कणों के ऊपर की और तीव्र चलन से
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)उपर्युक्त में से कोई भी तड़ित् उत्पादित नहीं करता
उत्तर- (d)
Q 48.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः जनजाति राज्य
1. लिम्बू : सिक्किम
2. कार्बी : हिमाचल प्रदेश
3. डोंगारिया कोंध : ओडिशा
4. बोडा : तमिलनाडु
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेंलित हैं?
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 2 और 4
(c)केवल 1, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 49.निम्नलिखित तरल परिसम्पत्तियों पर विचार कीजिएः
1.बैंकों के पास माँग जमा
2.बैंकों के पास सावधिक जमा
3.बैंकों के पास बचत जमा
4.करेन्सी इन परिसंपत्तियों का,
तरलता के घटते हुए क्रम में, सही अनुक्रम है
(a)1-4-3-2
(b)4-3-2-1
(c)2-3-1-4
(d)4-1-3-2
उत्तर- (d)
Q 50.भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, ‘खुला बाजार प्रचालन’ किसे निर्दिष्ट करता है?
(a)अनुसूचित बैंकों द्वारा RBI से ऋण लेना
(b)वाणिज्यिक बैंकों द्वारा उद्योग और व्यापार क्षेत्रों को ऋण देना
(c)RBI द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c)