UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2014(81-90 Questions)
Q 81.मध्यकालीन भारत में ‘महत्तर’ और ‘पट्टकिल’ पदनाम किनके लिए प्रयुक्त होते थे?
(a)सैन्य अधिकारी
(b)ग्राम मुखिया
(c)वैदिक कर्मकाण्ड के विशेषज्ञ
(d)शिल्पी श्रेणियों के प्रमुख
उत्तर- (b)
Q 82.लाइकेन, जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम है, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य है?
(a)शैवाल और जीवाणु
(b)शैवाल और कवक
(c)जीवाणु और कवक
(d)कवक और मॉस
उत्तर- (b)
Q 83.यदि आप हिमालय से होकर यात्र करते है, तो आपको वहाँ निम्नलिखित में से किन पादप/किन पादपों को प्राकृतिक रूप में उगते हुए दिखने की संभावना है?
1.बांस
2.बुरूंश
3.चंदन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 84.निम्नलिखित में से कौन-से कुछ महत्वपूर्ण प्रदूषक हैं जो भारत में इस्पात उद्योग द्वारा मुक्त किए जाते हैं?
1.सल्फर के ऑक्साइड
2.नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3.कार्बन मोनोऑक्साइड
4.कार्बन डाइऑक्साइड
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1, 3 और 4
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (d)
Q 85.निम्नलिखित राज्यों में से किनका संबंध बुद्ध के जीवन से था?
1.अवन्ति
2.गान्धार
3.कोसल
4.मगध
नीचे दिए गए कूूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)1, 2 और 3
(b)2 और 4
(c)केवल 3 और 4
(d)1, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 86.प्रत्येक वर्ष कतिपय विशिष्ट समुदाय/जनजाति, पारिस्थितिक रूप में महत्वपूर्ण, मास-भर चलने वाले अभियान/त्यौहार के दौरान फलदार वृक्षों की पौधे का रोपण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से ऐसे समुदाय/जनजाति हैं?
(a)भूटिया और लेप्चा
(b)गोंड और कोर्कू
(c)इरूला और तोड़ा
(d)गोंड और कोर्कू
उत्तर- (b)
Q 87.विक्रय-कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं, निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर है?
(a)केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित कर
(b)केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित किन्तु राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(c)राज्य सरकार द्वारा आरोपित किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(d)राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत कर
उत्तर- (d)
Q 88.जोखिम पूँजी से क्या तात्पर्य है?
(a)उद्योगों को उपलब्ध कराई गई अल्पकालीन पूँजी
(b)नए उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई दीर्घकालीन प्रारंभिक पूँजी
(c)उद्योगों को हानि उठाते समय उपलब्ध कराई गई निधियाँ
(d)उद्योागों के प्रतिस्थापन एवं नवीकरण के लिए उपलब्ध कराई गई निधियाँ
उत्तर- (b)
Q 89.बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a)समावेशी विकास और गरीबी न्यूनीकरण
(b)समावेशी एवं धारणीय विकास
(c)बेरोजगारी घटाने हेतु धारणीय एवं समावेशी विकास
(d)तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास
उत्तर- (d)
Q 90.भुगतान संतुलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से किससे/किनसे चालू खाता बनता है?
1.व्यापार संतुलन
2.विदेशी परिसम्पत्तियाँ
3.अदृश्यों का संतुलन
4.विशेष आहरण अधिकार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 4
उत्तर- (c)