UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2016(1-10 Questions)
1.भारत के इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखत युग्मों पर विचार कीजिएः
शब्द विवरण
1. एरिपत्ति : भूमि, जिससे मिलने वाला
राजस्व से ग्राम जलाशय के
रखाव-रखाव के लिए
निर्धारित कर दिया जाता था।
2. तनियूर : एक अकेले ब्राह्मण अथवा
एक ब्राह्मण-समूह को दान
में दिए गए ग्राम
3. घटिका : प्रायः मंदिरों के साथ संबद्ध
विद्यालय
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 3
(c)2 और 3
(d)1 और 3
उत्तर : (d)
2.सम्राट अशोक के राजादेशों का सबसे पहले विकूटन (डिसाइफर) किसने किया था?
(a)जॉर्ज बुहर
(b)जेम्स प्रिंसेप
(c)मैक्स मुलर
(d)विलियम जोन्स
उत्तर :(b)
3.मध्यकालीन भारत के आर्थिक इतिहास के संदर्भ में शब्द ‘अरघट्टा (Araghatta), किसे निरूपित करता है?
(a)बंधुआ मजदूर
(b)सैन्य अधिकारियों को दिए भूमि अनुदान
(c)भूमि की सिंचाई के लिए प्रयुक्त जलचक्र (वाटर-ब्हील)
(d)कृषि भूमि में बदली गई बंजर भूमि
उत्तर : (c)
4.भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में इतिवृत्तों, राजवंशीय इतिहासों तथा वीरगाथाओं को कंठस्थ करना निम्नलिखित में से किसका व्यवसाय था?
(a)श्रमण
(b)परिव्राजक
(c)अग्रहारिक
(d)मागध
उत्तर : (d)
5.भारतीय इतिहास के मध्यकाल में बंजारे सामान्यतः कौन थे?
(a)कृषक
(b)योद्धा
(c)बुनकर
(d)व्यापारी
उत्तर : (d)
6.विजयनगर के शासक कृष्णादेव की काराधान व्यवस्था से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भूमि की गुणवत्ता के आधार पर भू-सजस्व की दर नियत होती थी।
2.कारखानों के निजी स्वामी एक औद्योगिक कर देते थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर : (c)
7.सत्य शोधक समाज ने संगठित किया
(a)बिहार में आदिवासियों के उन्नयन का एक आंदोलन
(b)गुजरात में मंदिर-प्रवेश का एक आंदोलन
(c)महाराष्ट्र में एक जाति-विरोधी आंदोलन
(d)पंजाब में एक किसान आंदोलन
उत्तर : (c)
8.मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड प्रस्ताव किससे संबंधित थे?
(a)सामाजिक सुधार
(b)शैक्षिक सुधार
(c)पुलिस प्रशासन में सुधार
(d)सांविधानिक सुधार
उत्तर : (d)
9.निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1.कलकत्ता यूनिटेरियन कमिटी (Calcutta Unitarian Committee)
2.टेबरनेकल ऑफ न्यू डिस्पेसेशन (Tabernacle fo New Dispensation)
3.इंडियन रिफॉर्म असोसिएशन (Indian Reform Association) केशब चन्द्र सेन का संबंध
उपर्युक्त में से किसकी/ किनकी स्थापना से है?
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(b)
10.वर्ष 1907 में सूरत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विभाजन का मुख्य कारण क्या था?
(a)लॉर्ड मिन्टो द्वारा भारतीय राजनीति में साम्प्रदायिकता का प्रवेश कराना
(b)अंग्रेजी सरकार के साथ नरमपंथियों की वार्ता करने की क्षमता के बारे में चरमपंथियों में विश्वास का अभाव
(c)मुस्लिम लीग का स्थापना
(d)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित हो सकने में अरविंद घोष की असमर्थता
उत्तर :(b)