UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2016(11-20 Questions)
11.सर स्टैफर्ड क्रिप्स की योजना में यह परिकल्पना थी कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद
(a)भारत को पूर्ण स्वतंत्रता प्रदान की जानी चाहिए।
(b)स्वतंत्रता प्रदान करने के पहले भारत को दो भागों में विभाजित कर देना चाहिए।
(c)भारत को इस शर्त के साथ गणतंत्र बना देना चाहिए कि वह राष्ट्रमंडल में शामिल होगा
(d)भारत को डोमिनियम स्टेटस दे देना चाहिए।
उत्तर : (d)
12.‘स्वदेशी’ और ‘बहिष्कार’ पहली बार किस घटना के दौरान संघर्ष की विधि के रूप में अपनाए गए थे?
(a)बंगाल विभाजन के विरूद्ध आंदोलन
(b)होम रूल आंदोलन
(c)असहयोग आंदोलन
(d)साइमन कमीशन की भारत यात्र
उत्तर :(a)
कला एवं संस्कृति
13.भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.बोधिसत्व, बौद्धमत के हीनयान सम्प्रदाय की केंद्रीय संकल्पना है।
2.बोधिसत्त्व अपने प्रबोध के मार्ग पर बढ़ता हुआ करूणामय है।
3.बोधिसत्त्व समस्त सचेतन प्राणियों को उनके प्रबोध के मार्ग पर चलने में सहायता करने के लिए स्वयं की निर्वाण प्राप्ति विलम्बित करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 2
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(b)
14.प्राचीन भारत की निम्नलिखित पुस्तकों में से किस एक में शुंग राजवंश के संस्थापक के पुत्र की प्रेम कहानी है?
(a)स्वप्नवासवदत्ता
(b)मालविकग्निमित्र
(c)मेघदूत
(d)रत्नावली
उत्तर :(b)
15.भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में इतिवृत्तों, राजवंशीय इतिहास तथा वीरगाथाओं को कंठस्थ करना निम्नलिखित में से किस का व्यवसाय था?
(a)श्रमण
(b)मरिव्राजक
(c)अग्रहारिक
(d)मागध
उत्तर : (d)
16.अजंता और महाबलीपुरम के रूप में ज्ञात दो ऐतिहासिक स्थनाों में कौन-सी बात/बातें समान है/हैं?
1.दोनों एक ही समयकाल में निर्मित हुए थे।
2.दोनों का एक ही धार्मिक सम्प्रदाय से संबंध है।
3.दोनों में शिलाकृत स्मारक है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 1 और 3
(d)उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है
उत्तर :(b)
भूगोल
17.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः समाचारों में कभी-कभीकिसके मामले में उलिखित समुदाय
1.कुर्द :बांग्लादेश
2.मधेसी :नेपाल
3.रोहिंग्या :म्यांमार
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)2 और 3
(d)केवल 3
उत्तर : (c)
18.भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से ‘ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल’ के अपने प्राकृतिक आवास में पाए जाने की सबसे अधिक सम्भावना कहां है?
(a)उत्तर पश्चिमी भारत के रेतीले मरूस्थल
(b)जम्मू-कश्मीर के उच्चतर हिमालय क्षेत्र
(c)पश्चिमी गुजरात के लवण कच्छ क्षेत्र
(d)पश्चिमी घाट
उत्तर : (d)
19.समाचारों में कभी-कभी दिखाई देने वाले ‘रेड सैंडर्स के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.यह दक्षिण भारत के एक भाग में पाई जाने वाली एक वृक्ष जाति है।
2.यह दक्षिण भारत के उष्णकटिबंधीय वर्षावन क्षेत्रों के अति महत्त्वपूर्ण वृक्षों में से एक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर :(a)
20.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः प्रसिद्ध स्थानक्षेत्र
1.बोधगया :बघेलखण्ड
2.खजुराहो :बुन्देलखण्ड
3.शिरडी :विदर्भ
4.नासिक :मालवा
5.तिरूपति :रायलसीमा
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित हैं?
(a)1, 2 और 4
(b)2, 3, 4 और 5
(c)केवल 2 और 5
(d)1, 3, 4 और 5
उत्तर : (c)