UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2016(81-90 Questions)
81.ट्रांस-पैसिफिक, पार्टनरशिप (Trans-Pacific Partnership) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.यह चीन और रूस को छोड़कर प्रशांत महासागर तटीय सभी देशों के मध्य एक समझौता है।
2.यह केवल तटवर्ती सुरक्षा के प्रयोजन से किया गया सामरिक गठबंधन है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर : (d)
82.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन (India-Africa Summit)
1.जो 2015 में हुआ, तीसरा सम्मेलन था
2.की शुरूआत वास्तव में 1951 में जवाहरलाल नहेरू द्वारा की गई थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर :(a)
83.हाल ही में भारत में प्रथम ‘राष्ट्रीय निवेश और विनिर्माण क्षेत्र (National Investment and Manfuacturing OZNE), का गठन कहां किए जाने के लिए प्रस्ताव दिया गया था?
(a)आंध्र प्रदेश
(b)गुजरात
(c)महाराष्ट्र
(d)उत्तर प्रदेश
उत्तर :(a)
84.भारत में ‘जिला खनिज प्रतिष्ठान (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन्स)’ का/के उद्देश्य क्या है/हैं?
1.खनिज-सम्पत्र जिलों में खनिज-खोज संबंधी क्रियाकलापों को प्रोत्साहित करना।
2.खनिज-कार्य से प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करना
3.राज्य सरकारों को खनिज-खोज के लिए लाइसेंस निर्गत करने के लिए अधिकृत करना।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(b)
85.भारत सरकार की एक पहल ‘SWAYAM’ का लक्ष्य क्या है?
(a)ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं-सहायता समूहों को प्रोत्साहित करना
(b)युवा नव-प्रयासी (स्टार्ट-अप) उद्यमियों को वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराना।
(c)किशोरियों की शिक्षा एवं उनके स्वास्थ्य का संवर्धन करना।
(d)नागरिकों को वहन करने योग्य एवं गुणवत्ता वाली शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराना।
उत्तर : (d)
86.प्रधानमंत्री मुद्रा (MUDRA) योजना का लक्ष्य क्या है?
(a)लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना
(b)निर्धन कृषकों को विशेष फसलों की कृषि के लिए ऋण उपलब्ध कराना
(c)वृद्ध एंव निस्सहाय लोगों को पेंशन देना
(d)कौशल विकास एवं रोजगार सृजन में लगे स्वयंसेवी संगठनों का निधीयन (फंडिग) करना
उत्तर :(a)
87.‘अटल पेंशन योजना’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.यह एक न्यूनतम गारंटित पेंशन योजना है, जो मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लक्ष्य बनाती है।
2.परिवार का केवल एक ही व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकता है।
3.अभिदाता (सब्स्क्राइबर) की मृत्यु के पश्चात जीवनसाथी को आजीवन पेशंन की समान राशि गांरटित रहती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (c)
88.कभी-कभी समाचारों में दिखने वाले डिजिलॉकर (DigiLocker) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है।
2.यह आपके ई.दस्तावजों तक आपकी पहुंच को संभव बनाता है, चाहे भौतिक रूप से आपकी उपस्थिति कहीं भी हो।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर : (c)
89.हाल ही में निम्नलिखित नदियों में से किनको जोड़ने का कार्य किया गया था?
(a)कावेरी और तुंगभद्रा
(b)गोदावरी और कृष्णा
(c)महानदी और सोन
(d)नर्मदा और ताप्ती
उत्तर :(b)
90.हाल ही में निम्नलिखित राज्यों में से किसने एक लम्बे नौसंचालन चैनल द्वारा समुद्र से जोड़े जाने के लिए एक कृत्रिम अंतर्देशीय बंदरगाह क निर्माण की संभावना का पता लगाया है?
(a)आंध्र प्रदेश
(b)छत्तीसगढ़
(c)कर्नाटक
(d)राजस्थान
उत्तर : (d)