UPSC IAS PRE QUESTION PAPER- 2018(41-50Questions)
41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. किसी राज्य के राज्यपाल के विरुद्ध उसकी पदावधि के दौरान किसी न्यायालय में कोई दांडिक कार्यवाही संस्थित नहीं की जाएगी।
2. किसी राज्य के राज्यपाल की परिलब्धियाँ और भत्ते उसकी पदावधि के दौरान कम नहीं किए जाएँगे ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2
उत्तर- C
42. सुप्रसिद्ध चित्र “बणी-ठणी” किस शैली का है ?
(A) बूंदी शैली
(B) जयपुर शैली
(C) काँगड़ा शैली
(D) किशनगढ़ शैली
उत्तर- D
43. कभी-कभी समाचार में उल्लिखित ‘टर्मिनल हाई ऑल्टिट्यूड एरिया डिफेंस (टी.एच.ए.ए.डी.) क्या है?
(A) इज़रायल की एक राडार प्रणाली
(B) भारत का घरेलू मिसाइल-प्रतिरोधी कार्यक्रम
(C) अमेरिकी मिसाइल-प्रतिरोधी प्रणाली
(D) जापान और दक्षिण कोरिया के बीच एक रक्षा सहयोग
उत्तर- C
44. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित ,कथनों पर विचार कीजिए :
1. त्यागराज की अधिकांश कृतियाँ भगवान कृष्ण की स्तुति के भक्ति गीत हैं ।
2. त्यागराज ने अनेक नए रागों का सृजन किया ।
3. अन्नमाचार्य और त्यागराज समकालीन हैं ।
4. अन्नमाचार्य कीर्तन भगवान वेंकटेश्वर की स्तुति के भक्ति गीत हैं ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 2 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) 2, 3 और 4
उत्तर- B
45. निम्नलिखित में से किनको “विधि के शासन के प्रमुख लक्षणों के रूप में माना जाएगा ?
1. शक्तियों का परिसीमन
2. विधि के समक्ष समता
3. सरकार के प्रति जन-उत्तरदायित्व
4. स्वतन्त्रता और नागरिक अधिकार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 2 और 4
(C) केवल 1, 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
उत्तर- C
46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन वैध मुद्रा (लीगल टेंडर मनी) के अर्थ को सही वर्णित करता है?
(A) न्यायालय में विधिक मामलों के लिए फीस के चुकाने में जो मुद्रा दी जाती है।
(B) वह मुद्रा जो कोई ऋणदाता अपने दावों के निपटाने में स्वीकार करने के लिए बाध्य होता है।
(C) चैक, ड्राफ्ट, विनिमय बिलों, आदि के रूप में बैंक मुद्रा
(D) किसी देश में चलन में धातु मुद्रा
उत्तर- B
47. यदि सरकार द्वारा कोई वस्तु जनता को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है, तो
(A) विकल्प लागत शून्य होती है।
(B) विकल्प लागत की उपेक्षा की जाती है।
(C) विकल्प लागत को उत्पाद के उपभोक्ता से कर देने वाली जनता को अंतरित कर दिया जाता है।
(D) विकल्प लागत को उत्पाद के उपभोक्ता से शासन को अंतरित कर दिया जाता है ।
उत्तर- C
48. निरपेक्ष तथा प्रति व्यक्ति वास्तविक GNP की वृद्धि आर्थिक विकास की ऊँची दर का संकेत नहीं करतीं, यदि
(A) औद्योगिक उत्पादन कृषि उत्पादन के साथ-साथ बढ़ने में विफल रह जाता है ।
(B) कृषि उत्पादन औद्योगिक उत्पादन के साथ-साथ बढ़ने में विफल रह जाता है ।
(C) निर्धनता और बेरोज़गारी में वृद्धि होती है।
(D) निर्यातों की अपेक्षा आयात तेज़ी से बढ़ते हैं ।
उत्तर- C
49. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : एक संकल्पना के रूप में मानव पूँजी निर्माण की बेहतर व्याख्या उस प्रक्रिया के रूप में की जाती है, जिसके द्वारा
1. किसी देश के व्यक्ति अधिक पूँजी का संचय कर पाते हैं ।
2. देश के लोगों के ज्ञान, कौशल स्तरों और क्षमताओं में वृद्धि हो पाती है ।
3. गोचर धन का संचय हो पाता है ।
4. अगोचर धन का संचय हो पाता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 2 और 4
(D) 1, 3 और 4
उत्तर- C
50. उच्च बचत वाली अर्थव्यवस्था होते हुए भी किस कारण पूँजी निर्माण महत्त्वपूर्ण उत्पादन वृद्धि में परिणामित नहीं हो पाता है?
(A) कमजोर प्रशासन तंत्र
(B) निरक्षरता
(C) उच्च जनसंख्या घनत्व
(D) उच्च पूँजी-उत्पाद अनुपात
उत्तर- D